सरकार ने किसानों की माँगे नहीं मानी तो और तेज होगा आंदोलन – चौधरी संतोख सिंह गुरुग्राम। दिनांक:04.01.2021 – किसानों की माँगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन के 35वें दिन किसान,मज़दूर तथा गुरुग्राम के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख व्यक्ति धरने पर बैठे। उन्होंने बताया कि आज लोक सभा के दो बार सांसद रहे तथा वर्तमान में राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा,पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश,विधायक राव दान सिंह,विधायक कुलदीप वत्स,विधायक नीरज शर्मा,सोनीपत के मेयर निखिल मतदान ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों को समर्थन दिया। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि आज उनका जन्मदिन है और उन्होंने निर्णय लिया कि मैं अपना जन्मदिन नहीं मनाऊँगा और 40 दिनों से कड़कड़ाती ठंड में धरने पर बैठे किसानों के बीच जाकर आशीर्वाद लूंगा। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि सरकार को अहंकार छोड़कर किसानों की माँगें मान लेनी चाहिए।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में जाकर रैलियां कर रही है लैकिन कोरोना का बहाना लेकर संसद पर ताला लगाया हुआ है।उन्होंने कहा कि लाखों किसान दिल्ली के चारों तरफ़ सड़कों पर बैठे हुए हैं सरकार को उनकी बात सुननी चाहिए और संसद का ताला खोलकर संसद सत्र शुरू करना चाहिए।उन्होंने कहा कि किसानों की माँगो पर संसद में विशेष सत्र बुलाकर बहस होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह धरना पर सांसद के रूप में नहीं एक किसान के रूप में आए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि यह लड़ाई सिर्फ़ किसानों की नहीं है यह पूरी जनता की लड़ाई है।उन्होंने कहा कि जब तक किसान ख़ुशहाल नहीं होगा देश ख़ुशहाल नहीं हो सकता।उन्होंने कहा कि आज किसान मज़दूर संकट में है और सरकार उनके माँगो को न मानकर तानाशाही रवैया अपना रही है।उन्होंने कहा कि यह जनांदोलन है और प्रत्येक व्यक्ति को इसमें सहयोग करना चाहिए।विधायक राव दान सिंह,विधायक कुलदीप वत्स,विधायक नीरज शर्मा ने भी धरना को संबोधित किया और कहा कि सरकार को अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों की माँगे मान लेनी चाहिये। चौधरी संतोख सिंह,आर एस राठी,गजे सिंह कबलाना,नवनीत रोज ने संयुक्त बयान में कहा कि सरकार ने किसानों की माँगे नहीं मानी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। धरने पर बैठने वालों में 84 वर्षीय बुजुर्ग चौधरी माहौल सिंह,पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया,जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के प्रधान अभय सिंह दायमा,सेक्टरी निकेश राज यादव, सहसचिव संदीप यादव, पूर्व प्रधान मीर सिंह यादव,पूर्व सचिव अरूण शर्मा,सुधीर शर्मा,निहाल सिंह धारीवाल,राजेश धनकड़,जयप्रकाश रेहडू,अनिल पवार ट्रेड यूनियन काउंसिल,भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी धर्मबीर प्रवाल,राजकुमार राठी,प्रोफ़ेसर शाम सिंह,ओमप्रकाश ठाकरान , ब्रह्म प्रकाश राठी,धरमपाल एक सरपंच तथा जिला पार्षद गुरुग्राम,सतबीर सिंह संधु,डॉक्टर धर्मबीर राठी,मनोज शयोरीण,डॉक्टर सारिका वर्मा,जयप्रकाश रेहडू,राजवीर सिंह पंवार,अभय पूनिया, योगेश्वर दहिया,दलबीर सिंह मलिक,आर के देशवाल,कृष्ण कुमार सैनी,सतबीर गुर्जर,दान सिंह तंवर,कुलराज कटारिया,सुनीता सहरावत,सुधीर कटारिया,बीरेंद्र सिंह कटारिया,तारीफ़ सिंह गुलिया,मंजीत जैलदार, नरेन्द्र पाल किलहोड,रेखा यादव तथा सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। Post navigation बल्क वेस्ट जनरेटरों पर निगम कार्रवाई जारी वीरांगना श्रीमति पार्वती देवी का आज गुरुग्राम में निधन,राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार