– जोन-3 क्षेत्र की स्वच्छता टीम ने पारस अस्पताल का किया 25000 रुपए का चालान गुरुग्राम, 4 जनवरी। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा बल्क वेस्ट जनरेटरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को पारस अस्पताल का 25000 रुपए का चालान किया गया। सोमवार को सयुंक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) धीरज कुमार के निर्देश पर जोन- 3 क्षेत्र के सफाई निरीक्षक मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार व श्रीकांत की टीम पारस अस्पताल में पहुंची। यहां पर ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 की अवहेलना पाई गई। नियम के तहत बल्क वेस्ट जनरेटर को अपने यहां स्वयं के स्तर पर कचरे का निस्तारण करना अनिवार्य है। पारस अस्पताल में इस नियम की अवहेलना पाए जाने पर टीम ने 25000 रुपए का चालान संबंधित प्रतिनिधि को थमाया। Post navigation 7 जनवरी को जिला में कोरोना वैक्सीन का होगा ड्राई रन संसद का विशेष सत्र बुलाकर किसानों की माँगो पर बहस होनी चाहिए-दीपेंद्र सिंह हुड्डा