गुरुग्राम 04 जनवरी। महान् स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय भगवान सिंह की वीरांगना श्रीमति पार्वती देवी का आज गुरुग्राम के गांव झाड़सा में निधन हो गया। उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ गांव में अंतिम संस्कार किया गया। वे 104 वर्ष की थी। उनके अंतिम संस्कार में जिला प्रशासन गुरूग्राम की तरफ से बादशाहपुर तहसीलदार अजय मलिक तथा पार्षद हेमंत ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रीमति पार्वती ने स्वतंत्रता आंदोलन में अपने पति भगवान सिंह का पूरा सहयोग दिया व परिवार का पालन पोषण किया। इनके पति स्वतंत्रता आंदोलन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ आजाद हिंद फौज में थे तथा आजादी आंदोलन में उन्होंने अनेक प्रकार की यातनाएं सही। वतन लौटने के बाद भी भगवान सिंह ने हरियाणा रोड़वेज में सेवा के कई सराहनीय कार्य किए। स्वतंत्रता सेनानी भगवान सिंह का स्वर्गवास पहले ही हो चुका है। उनके परिवार में दो लड़के महेंद्र सिंह, जगदीश सिंह, पांच पोते व दो पातियां, तीन पड़पोते, दो पड़पोती से भरा पुरा परिवार है। अंतिम संस्कार में स्वतंत्रता सेनानी उतराधिकारी समिति के जिलाध्यक्ष कपूर सिंह दलाल सहित गांव वासियों ने हिस्सा लिया जिनमें मामचंद, छत्तर सिंह, ओमप्रकाश, लखन लाल, जयकिशन, पवन कुमार, नीटू कुमार, सुरेश कुमार, ब्रह्म कुमार, सन्नी व नकुल ने श्रद्धांजलि दी। Post navigation संसद का विशेष सत्र बुलाकर किसानों की माँगो पर बहस होनी चाहिए-दीपेंद्र सिंह हुड्डा दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने नहीं मनाया जन्मदिन का जश्न, किसानों के बीच बिताया दिन