भिवानी/मुकेश वत्स किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से युवा कल्याण संगठन द्वारा एक हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन-यज्ञ में आहुति डालते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने भगवान से केंंद्र सरकार को सद्बुद्धि देनें की प्रार्थना की। इस मौके पर संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान ने कहा कि पिछले 36 दिनों से देश का अन्नदाता अपने हकों के लिए सडक़ों पर बैठने को मजबूर है, लेकिन सरकार द्वारा उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात करने वाली मोदी सरकार अब किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार तीन कृषि कानून को लाकर किसानों को अपनी ही जमीन का किरायेदार बनाकर पूंजीपतियों को उनकी जमीन का मालिक बना देंगी। उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी हठधर्मिता छोडकऱ किसानों की मांगों को मानना चाहिए और अन्नदाता को उनके हक देने चाहिए। Post navigation भाजपा सरकार कृषि व्यवसाय को पूंजीपतियों के हाथ बेचना चाहती है-प्रेमवती गोयत गांव प्रेमनगर में मेडिकल कालेज बनाए जाने की मांग को लेकर फिर हुआ धरना शुरू