भिवानी/मुकेश वत्स कांग्रेस की ग्रामीण जिला प्रधान प्रेमवती गोयत ने कहा है कि जब देश का अन्नदाता ठिठुरती सर्दी में सडक़ पर बैठा हो तो शासक को गद्दी पर बैठने का कोई हक नहीं होता। देश का धरती पुत्र अपने हक की लड़ाई लड़ रही है और प्रधानमंत्री अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश के किसानों पर काला कानून थोपने पर आमदा है। उन्होंने आगे कहा कि जब किसान ही अपने लिए बनाए गये कानून से खुश नहीं हैं तो ऐसे कानून को क्यों लागू किया जा रहा है। प्रेमवती गोयत ने कहा कि भाजपा का प्रधानमंत्री देश के कृषि व्यवसाय को चंद पूंजीपतियों के हाथ बेचना चाहते हैं। भाजपा को किसानों के विरोध का खामियाजा नगर निगम चुनावों में भुगत लिया है और आने वाले समय में यह विरोध भाजपा शासन के अंत में कील का काम करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब आंदोलन कर रहे किसान अकेले नहीं हैं बल्कि देश का हर वर्ग का संवेदशील व्यक्ति उनसे जुड़ा हुआ है। Post navigation सभ्य समाज ने संतों की गाडिय़ों को टोल मुक्त करने की मांग की किसानों की आय दोगुनी करने की बात करने वाली सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली: कमल