रामपाल जाट ने कृषि कानून के विरोध में किया था अनशन

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम/पटौदी। किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने तीन दिवसीय अनशन दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर राजस्थान बार्डर के शाहजरपुर पर किया था।  हाड जमा देने वाली सर्दी और बर्फीले मौसम में सुबह चार बजे उनकी तबियत अचानक से बिगड़ी। इसके बाद में बिना देरी किये शाहजहांपुर बॉर्डर पर ही बी पी चैक सहित स्वास्थ्य की पूरी जांच करवाई गई।

जिसमें किसान नेता रामपाल जाट का बीपी 100 और 160 पाया गया। जिसके उपरांत जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने के लिए किसान समर्थक लेकर गये तों डाक्टों ने किसान नेता रामपाल जाट को उनकी बिगड़ती हालत को देख उपचार के लिए भर्ती कर लिया। इसी बीच अनशन को तुड़वाने रालोपा संयोजक नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल जाट पहुंचे । उनके द्वारा शाहजहांपुर बोर्डर पर 28 दिसम्बर से तीन दिवसीय अनशन जारी किया गया। जिसमें आन्दोलन में स्वयं एवं केंद्र सरकार के अन्तः करण की शुद्धी के लिए रखा गया , जो कि शाम 5 बजें सम्पूर्ण हुआ था। युवा किसान महापंचायत के रामेश्वर प्रसाद चैधरी प्रदेशाध्यक्ष ने किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट की तबीयत को पहले से बेहतर तथा संतोष जनक बताया है।

error: Content is protected !!