आधी लड़ाई लड ली है , आधी को जीतना अभी बाकी है. अब दिल्ली दूर नही, किसान भाई अपना संयम बनाए रखे

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम/पटौदी।   राकेश टीकैत ने आंदोलनकारी किसानो के हौंसलो को बुलंद करने सहित ठंड में जोश भरते हुए कहा कि किसान दिल्ली जाना चाहते हैं । खेडा बोर्डर के अप्रोच रोड पर  लगाए गए दिल्ली जाने वाले रास्ते पर बैरिगेट तोडकर दिल्ली के लिए कूच किए गए है । जहां वो रूकेंगे वही अगला पडाव किसान आंदोलन के रूप में जारी किया जाएगा । राकेश टीकैत ने कडे शब्दों में भारत सरकार को चेताते हुए दोहराया कि दिल्ली दूर नही है, बैरिगेट तोडने के लिए बने है, चाहे पुलिस सैकड़ो मुकदमे बना लें। जब तक  किसान विरोधी बिलों को वापस नही लिया जाता है यह आंदोलन उग्र रूप धारण करता रहेगा। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं केंद्र सहित राज्य की सरकार की होगी । यह बात भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्कता राकेश टीकेत ने शाहजापुर बोर्डर व बावल के बनीपुर चैक स्थित किसानो द्वारा डाले हुए पडाव – लंगर में उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए कही । उनके साथ राष्ट्रीय महासचिव युद्धबीर सिंह, धर्मराज पंवार उपस्थित रहे। इतना कहकर राकेश टीकेत खेडा बोर्डर से दिल्ली की ओर कूच कर गए सैकड़ो युवा किसानों की मदद के लिए निकल गए।

किसानों को जबान रोकना संविधान के विपरीत

दिल्ली-बोम्बे हाईवे के राजस्थान सीमा के अंर्तगत शाहजापुर हरियाणा के खेडा बोर्डर पर हरियाणा सरकार द्वारा भारी भरकम बैरिगेट लगाकर 12 दिसम्बर से किसानों को दिल्ली जाने से  से रोका हुआ है । किसानों को इस प्रकार से रोकना संविधान के अनुरूप नही है । किसान देश की राजधानी में केंद्र सरकार के सामने अपनी बात रखने व किसान विरोधी बिलों को निरस्त करने के लिए दिल्ली कूच करना चाहता है , लेकिन हरियाणा  सरकार बेवजह अडंगा बनकर हाईवे पर दोनों साईड भारी भरकम बैरिगेट, पुलिस दस्ते, वाटर कैनन वैन लगाकर किसानों को कड़कड़ाती ठंड मे दिल्ली जाने से रोक रही है। अन्नदाता-कमेरा वर्ग कड़कड़ाती ठंड में अपना घर बार छोड़कर दिल्ली जाने के लिए सड़को पर है जो जनता के साथ खिलवाड़ है । बोर्डर पर किसान नेता अमराराम ने बताया कि संयुक्त मोर्चा के कुशल नेतृत्व मे मोर्च का विश्वास जाहिर करते हुए कहा कि जो भी फैसला संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से लिया जाएगा  शाहजापुर मोर्चा  उसे जारी रखेगा । इस अवसर पर अमराराम  ने कहा कि आंदोलन इस मुकाम पर अपने अनुशासन से पंहुचा है । और यहंा सारे फैसले सर्वसम्मति से जारी होते है , आगे भी जारी रहेंगे ।

किसानों के बीच मनाये नव वर्ष

उन्होंने संयुक्त मोर्चा की ओर से सभी देशवासियो के साथ नववर्ष किसानो के साथ मनाने क लिए न्यौता दिया । उन्होंगे नए  दिशानिर्देश देने के लिए भी संकेत दिए । इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक बनीपुर चैक पर बावल-84 द्वारा जारी किसान आंदोलन के तहत जारी पड़ाव पर हरियाणा के रागनी कलाकार नरदेव बैनिवाल, सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, बिस्म्मिला, सुखदेव, राजगुरू व पिछले 45 दिनों में किसान बिलों केा लेकर अपनी शहादत देने वाले किसानों को नमन करते दिखाई दिए । वहीं खेडा बोर्डर पर राजस्थान के किसान नेता अमराराम, रणजीत सिंह राजू, योगेंद्र यादव, जाट नेता बलबीर छिल्लर बहरोड, राजू जाट श्री गंगानगर, पैमाराम, संजय माधव, ओजस्वी भाषणों के साथ हजारों की संख्या में उपस्थित राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र व हरियाणा के पीडित किसानों को संयम बरतने संयुक्त मोर्चा के आदेशों की पालना करने के लिए मंच से आग्रह कर एक जुटता बनाए रखने के लिए प्रेरित करते रहें । सभा का संचालन डॉ० संजय माधव द्वारा किया गया ।

बोर्डर पर क्रमिक अनशन जारी

इसी क्रम में खेडा बोर्डर पर क्रमिक अनशन जारी रहा , जिसमें कविता आर्य भिवानी, संदीप सिंह, मोहनलाल धायाय, बोधराम सेपट एआईकेएस, महाबीर सिंह मुण्डनवास, बलबीर भारती एसएफआई, महेंद्र मेधवाल एसफआई, शुभकरण, गणपत सिंह, प्रो सीबी यादव जयपुर, पृथ्वी राज यादव, बलदेव सिंह मान, जसवंत सिंह सिंधू, जसवंत सिंह रामगढिया, मोहन लाल, बजरंग  लाल ऐडवोकेट आदि  बनीपुर चैक पर उपस्थित किसान नेताओं में कर्नल जीआर चैकन, गोर्वधन पातुहेडा, चेतराम रेवाडिया, सुभाष नम्बरदार, सुमेर जेलदार, रामकि शन महलावत, महेंद्र ककरावत, सरजीत टीकला, जुगलाल बनीपुर, सुमेर बनीपुर, ईश्वर महलावत, मुकेश पण्डित मल्लूवास, मांगे पनवाड, शेर सिंह कटारिया, महेंद्र थानेदार बनीपुर, भजन लाल आसलवास सहित अन्य भी श्ररमिल रहे।

error: Content is protected !!