पुलिस में पीड़ितों ने दी अज्ञात के खिलाफ शिकायत फतह सिंह उजाला पटौदी। गांव खेडा खुर्रपुर में बुधवार रात्रि अज्ञात कारणों के चलते खेतों में लगी आग के कारण आधा दर्जन किसानों की बाजरे की 25 एकड़ की पूली जल कर राख हो गई । किसानों के भरसक प्रयासों के बाद भी आग पर काबू नही पाया जा सका । किसानों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की प् थाने में दी शिकायत में पिडित किसान सुरेन्द्र लम्बरदार, धर्मपाल, सुभाष, कृष्ण, धर्मेन्द्र आदि ने बताया कि उन्होने अपने खेतों में लगाई बाजरे की फसल की कटाई के लिए बाजरे की पूली सुखने के लिए एक जगह पर एकत्रित कर रखी थी । सुखने के बाद पशुओ के लिए चारा बनाना था । बुधवार रात्रि को अज्ञात लोगों ने उनकी 25 एकड की बाजरे की पूली में आग लगा दी । आगजनी के कारण उनके खून पसीने से तैयार बाजरे की पूली जल कर राख हो गई । जिससे उन्हे करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है Post navigation किसान नेता की तबीयत बिगड़ी, जयपुर में उपचाराधीन बदनाम करने को नकली किन्नर बधाई मांग रहे: महामंडलेश्वर बुलबुल