सरकारी डयूटी पर हैड क्वांटर दिल्ली आया हुआ था.
तेज रफ्तार वाहन ने जवान की स्कूटी को टक्कर मारी

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
घर से डयूटी पर जा रहे बीएसएफ के जवान की सड़क दुर्घटना में लगी चोटों के कारण मृत्यु हो गई है। बीएसएफ का जवान स्कूटी पर सवार था। अज्ञात वाहन ने केएमपी पर पटौदी टोल के समींप स्कूटी को टक्कर मार कर फरार हो गया था। अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक के भुआ के लडके के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दिए बयान में अमरदीप पुत्र निरंजन निवासी बांस लाम्बी ने बताया कि दीवान सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी खेतियावास उसके मामा का लड़़का है। जो एचसी दीवान सिंह बीएसएफ बटालियन सिंहपुरा बारामुला में तैनात था। जो सरकारी डयूटी बीएसएफ हैड क्वांटर दिल्ली आया हुआ था। 20 दिसम्बर को दोपहर दो बजे गांव से डयूटी दिल्ली हैड क्वांटर डाक लेने के लिए स्कूटी पर केएमपी सुपर एक्स प्रेसवे के उपर से दिल्ली जा रहा था। उसके पीछे वह अपनी बाइक से जा रहा था। जब वह पटौदी टोल के समींप पहुंचे तो एक तेज रफ्तार वाहन ने उसके भाई दीवान सिंह की स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसके भाई को काफी चोटे आई और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और 21 दिसम्बर को दौराने इलाज दीवान सिंह ने दम तोड दिया। उसके भाई की मृत्यु दुर्घटना में लगी चोटों के कारण हुई है।

error: Content is protected !!