–    अभियान के तहत निगम पार्षद कुलदीप बोहरा, संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री, सीनियर मैडीकल ऑफिसर डा. आशीष सिंगला, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक ऋषि मलिक तथा सफाई निरीक्षक मनोज कुमार सहित वार्ड के गणमान्य व्यक्तियों ने स्वच्छता का दिया संदेश

गुरूग्राम, 16 दिसम्बर। स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में गुरूग्राम को स्वच्छता सूची में नंबर-1 स्थान पर लाने के उद्देश्य से नगर निगम गुरूग्राम द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसके तहत एक ओर जहां नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग देने के प्रति जागरूक किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर नगर निगम गुरूग्राम के स्वच्छता सैनिक विभिन्न वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर गुरूग्राम को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में जुटे हुए हैं।   

इसी कड़ी में बुधवार को नगर निगम गुरूग्राम के जोन-3 की स्वच्छता शाखा द्वारा वार्ड-31 में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत निगम पार्षद कुलदीप बोहरा, नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री, सीनियर मैडीकल ऑफिसर डा. आशीष सिंगला, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक ऋषि मलिक तथा सफाई निरीक्षक मनोज कुमार की मौजूदगी में स्वच्छता सैनिकों ने क्षेत्र की सफाई की तथा नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग देने का आह्वान किया।  

  इस मौके पर निगम पार्षद कुलदीप बोहरा तथा संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सफाई पुण्य का कार्य है तथा यह कार्य भगवान की पूजा से पहले आता है। हम सभी को स्वच्छता सैनिक बनकर इस पुनीत कार्य में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने वार्ड के नागरिकों से आह्वान किया कि वे क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने में अपना योगदान दें। इसके लिए इधर-उधर कचरा ना फैलाएं तथा अगर कोई व्यक्ति कचरा फैलाता है, तो उसे ऐसा करने से रोकें। कचरे की जगह डस्टबिन में है तथा कचरा हमेशा डस्टबिन में ही डालें। उन्होंने कहा कि 25 दिसम्बर को नगर निगम गुरूग्राम द्वारा जीरो वेस्ट डे मनाया जा रहा है। इस दिन प्रत्येक नागरिक का यह फर्ज बनता है कि वह अपने घर में कूड़ा पैदा ना करे। उन्होंने कचरे को अलग-अलग रखने के प्रति भी नागरिकों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि गीले, सूखे व घरेलू हानिकारक कचरे को अलग-अलग रखें। गीले कचरे से खाद बनाएं तथा इसका इस्तेमाल पौधों के लिए करें। सूखा कचरा तथा घरेलू हानिकारक कचरा रिसाइकिल के लिए दें। इस प्रकार हम सभी के संयुक्त प्रयासों से हम बंधवाड़ी लैंडफिल साईट पर कम से कम कचरा भेजेंगे और बंधवाड़ी में कचरे के पहाड़ को कम करने में अपना योगदान देंगे।

error: Content is protected !!