अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुरुग्राम द्वारा रविवार को जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन माधव भवन पर किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं का संगठन एवं कार्य से परिचय कराया गया। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि प्रान्त संगठन मंत्री श्याम राजावत जी ने विद्यार्थी परिषद इतिहास एवं विकास यात्रा में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। द्वितीय सत्र में जिला संगठन मंत्री डॉ. लखविंदर लोहानी ने इकाई एवं परिसर सक्रियता के बारे में बताया। तृतीय एवं अंतिम सत्र में जिला प्रमुख प्रो. दुष्यंत ने संगठन की कार्य पद्धति से परिचय कराया एवं कार्यकारिणी की घोषणा की।

नवीन जिला कार्यकारिणी में जिला कार्यालय मंत्री एवं मीडिया-सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में आशीष राजपूत, जिला एसएफडी नितिन कौशिक, सह प्रमुख साहिल कुमार, जिला एसएफएस दक्ष धूल, सह प्रमुख संजू कुमार, कला मंच प्रमुख विदूषी, सह प्रमुख रंजनी, जिला छात्रा प्रमुख पूनम एवं सह प्रमुख का दायित्व प्रिया को दिया गया। वर्ग में सभी नगरों के अध्यक्ष एवं नगर मंत्री की घोषणा भी हुई जिसमे ओल्ड गुरुग्राम नगर कार्यकारिणी में अध्यक्ष प्रो. अशोक यादव, उपाध्यक्ष प्रो. सुमन, प्रो. बीना देवी, प्रो. दीपिका गोयल, नगर मंत्री योगेश, नवीन गुरुग्राम में अध्यक्ष प्रो. राधा, उपाध्यक्ष प्रो. अनुपम, प्रो. तरुण, प्रो. अश्वनी शर्मा, नगर मंत्री राहुल, पटौदी नगर अध्यक्ष प्रो. त्रिलोक, उपाध्यक्ष प्रो. वंदना जी, रणधीर जी, जशवीर जी एवं नगर मंत्री मिलन को बनाया। फरुखनगर से अध्यक्ष प्रो. कुसुमलता एवं नगर मंत्री विकास राणा को बनाया गया।

जिला मीडिया प्रभारी आशीष राजपूत ने बताया कि विद्यार्थी परिषद छात्र हित के साथ साथ राष्ट्र हित को लेकर सदैव कार्य करती रही है। अभाविप ने समाज में सबसे बड़ा छात्र संगठन होने के नाते से जिम्मेदारी के भाव से साथ कार्य किया है और भविष्य में भी राष्ट्रवादी विचारों के साथ स्वामी विवेकानंद के विचारों का भारत बनाने के लिए कार्यरत रहेगी। संगठन ने आगामी महीनों मे कार्य विस्तार की योजना बनाई है जिसमें नवीन घोषणा भी शामिल है। इससे सभी शिक्षण संस्थानों में मौजूद इकाई को मजबूत किया जायेगा एवं ज्यादा से ज्यादा छात्रों को अभाविप से जोड़ा जायेगा।

error: Content is protected !!