पंचकूला, 30 नवंबर। एमके साहित्य अकादमी पंचकूला द्वारा वेबिनार के जरिये कवि सम्मेलन व अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर के कवियों के अलावा दूसरे शहर के कवियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी तथा गायिकाओं ने अपनी मधुर आवाज से सभी का दिल मोह लिया। इससे समारोह में चार चाँद लग गये, आॅनलाइन वेबिनार में जुड़े सभी श्रोताओं ने पूर्ण आनन्द लिया और संपूर्ण समारोह को सराहा।

इस दौरान  प्रख्यात व प्रबुद्ध अतिथिगण कवि, शायर, गायक व  कलाकारों को एमके साहित्य अकादमी पंचकूला द्वारा अवार्ड व सम्मान से नवाजा गया। एमके साहित्य अकादमी पंचकूला की  फाउंडर व अध्यक्ष डॉ. प्रतिभा ‘माही’ ने केदार नाथ ‘केदार’ (पंचकूला) को गोल्डन स्टार अवार्ड एमके एसए 2020, विजय कपूर (चंडीगढ़) को सिल्वर स्टार अवार्ड एम.के.एस.ए 2020,सुश्री मोहिता जैन (गुरुग्राम) को सिल्वर स्टार अवार्ड एमकेएसए 2020, सागर सूद (पटियाला) को ग्रेट आइकॉन अवार्ड  एमकेएसए 2020, तथा मीता खन्ना (कनाडा), गणेश दत्त (पंचकूला), सुनीता नैन (पंचकूला) सीमा गुप्ता (पंचकूला), सुदेश नूर (पंचकूला), सविता गर्ग ‘सावी’ (पंचकूला) को ग्रेट मेमोरी अवार्ड एमकेएसए 2020 से नवाजा गया।

गणेश दत्त ने मंच संचालन करते समय बताया कि डॉ.प्रतिभा ‘माही’, जोकि ‘एमके साहित्य अकादमी पंचकुला (रजि0) की फाउंडर व अध्यक्ष हैं तथा एक गजÞलकार के रूप में  अपनी पहचान बना चुकी है।