पंचकूला। बाबा गुरुनानक देव जी के 551 वे प्रकाश पर्व के अवसर पर सरदार अवतार सिंह मनचंदा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद ओमवती पूनिया को भी आमंत्रित किया गया। सतगुरु नानक प्रगटेया मिटी धुंध जग चानन होया, जिथे बाबा पैर धरे, पैर धरे बाबा खेर करे, गुरु बिन अंधार गुरु बिन समझ न आवे, सुनी पुकार दातार प्रभु, मन क्यूं बेराग करे मेरा सतगुरु पूरा आदि शब्द कीर्तन के माध्यम से गुरुओं की बाणी का गुणगान किया गया। गुरु नानकदेव के 551वें प्रकाश दिवस के उपलक्ष्य में सरदार अवतार सिंह मनचंदा द्वारा कार्यक्रम में बच्चों ने भी शब्द कीर्तन के माध्यम से गुरु की बाणी से संगत को निहाल किया। Post navigation कार्तिक पूर्णिमा पर महिलाओं ने मत्सय अवतार की पूजा की साहित्य अकादमी पंचकूला द्वारा अवार्ड समारोह व कवि सम्मेलन का आयोजन