गुरुग्राम,30 नवम्बर । किसान आंदोलन के पांचवे दिन सामाजिक कार्यकर्ता विजय यादव के नेतृत्व में पूर्व बीएसएफ सैनिक तेजप्रताप बहादुर,  राष्ट्रीय मोर्चा पार्टी के अध्यक्ष उमेद यादव, कैलाश, मोनू , कपिल व अन्य लोगों ने मानेसर से लेकर दिल्ली तक पैदल मार्च किया। इस मौके पर गुरुग्राम से गुजरते हुए विजय यादव ने कहा कि भाजपा द्वारा सुनियोजित तरीके से अपने ही लोगों से घुसपैठ करवाकर खालिस्तान के नारे लगवाकर किसान आंदोलन को असफल करने का प्रयास किया गया है। लेकिन सरकार को एमएसपी को कानून में शामिल करवाकर ही किसान अब आंदोलन को समाप्त करेंगे। वहीं पूर्व बीएसएफ सैनिक तेजप्रताप यादव ने कहा कि हमारा देश जय जवान , जय किसान के सिद्धांत पर चलने वाला देश है। किसानों के हक के लिए जवान हमेशा किसानों के साथ खड़ा है एवम सरकार को किसानों की बात सुननी ही पड़ेगी।

पैदल मार्च कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस पैदल मार्च के निकालने के पीछे उनका उद्देश्य हर नागरिक को  जागरूक करना है। कोविड नियमों के कारण कुछ चुनिंदा लोग ही इस मार्च में शामिल हो पाए है। इसके इलावा हजारों की संख्या में देश के विभिन्न हिस्सों से किसान दिल्ली कूच कर रहा है।

error: Content is protected !!