गुरूग्राम, 30 नवम्बर 2020 – हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी पंचकूला के अंतर्गत एचआईवी एड्स नियंत्रण की लक्षित हस्तक्षेप परियोजना (टीआई) पूरे हरियाणा में चलाई जा रही है, जिसके अन्तर्गत जिला रेडक्रास सोसायटी टीआई प्रोजेक्ट गुरुग्राम टीम एवं सिविल अस्पताल गुरुग्राम की आईसीटीसी टीम तथा सोसवा एनजीओ की टीम द्वारा गुरुग्राम के जिला उपायुक्त अमित खत्री के मार्गदर्शन तथा डिप्टी डायरेक्टर, टीआई, ओएसटी एंड जेल इन्टरवेंशन, एच एस ए सी एस, पंचकूला डा. विनोद के निर्देशन में 1 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला जेल भोंडसी में कैदियों के लिए वर्कशाप आयोजित की जाएगी। 

आईसीटीसी काउंसलर शिखा गर्ग के मुताबिक इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव  तथा टीबी/एचआईवी के कार्य को सम्भालने वाले डीटीओ डा. विनीत यादव कैदियों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरुक करेंगे। जिसमें एआरटी काउंसलर अमित भी पूर्ण सहयोग दे रहे है।
एड्स जागरुकता सेमिनार के बारे में प्रोजेक्ट डायरेक्टर कम सचिव श्याम सुंदर ने बताया कि एड्स एक खतरनाक बिमारी है। सिविल अस्पताल गुरुग्राम की आईसीटीसी टीम पैन्टिंग आदि की क्रियाओं द्वारा इस बीमारी से बचाव, लक्षणों आदि की जानकारी से कैदियों को जागरुक किया जाएगा। 

जिला रेडक्रास सोसायटी, टीआई प्रोजेक्ट गुरुग्राम की काउंसर कविता सरकार एवं सोसवा प्रौजेक्ट मेनेजर श्रीकांत ने बताया कि हर साल लोगों को जागरुक करके अपने जीवन सही तरीके से जीने को प्रेरित किया जाता है। एड्स जैसी भयानक बीमारी से बचाव जागरुकता ही है। इसी प्रकार एड्स कह बीमारी की जागरुकता के साथ आजकल भंयकर रुप ले चुकी कोरोना महामारी के लिए भी जागरुक किया जाएगा। 

error: Content is protected !!