मुख्य आरोपी सहित साथी पहले ही हो चुकें गिरफ्तार. हेलमेट, डंडा, स्कूटी और मोबाइल फोन भी बरामद फतह सिंह उजाला गुडग़ांव। बीते अक्टूबर माह के दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की मानेसर क्षेत्र के एक अस्पताल में नेत्रपाल नामक युवक गंभीर रूप से घायल एडमिट है । इसी सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां घायल की गंभीर हालत को देखते हुए फोर्टिस अस्पताल गुड़गांव रेफर कर दिया गया । इस मामले में घायल नेत्रपाल सिंह के भतीजे चेतन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई । इसी मामले में जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए कार चालक ब्लाइंड मर्डर मामले में तीसरे आरोपी जिसकी पहचान रोहित उर्फ जब्बर पुत्र सुनील निवासी गांव वजीरपुर के रूप में की गई को काबू करने में सफलता हासिल की है । पूछताछ के दौरान आरोपी रोहित ने पुलिस को बताया कि उसके साथी रोहित उर्फ मोनू स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था । इसी दौरान स्कूटी एक गाड़ी से टच हो गई और गाड़ी वाले के साथ झगड़ा हो गया । इस पर साथियों ने फोन करके उसे बताया तथा वह भी मौके पर पहुंच गया । इस दौरान कार चालक के साथ मारपीट की गई, जिसमें उसको गंभीर चोटे आई। पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ में यह भी मालूम हुआ है कि उसके खिलाफ पहले भी हत्या का प्रयास, लड़ाई झगड़े और अवैध हथियार रखने के विभिन्न 6 मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज है तथा वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है । फिलहाल वह कोर्ट से जमानत पर चल रहा है । आरोपी ने बताया उसका बड़ा भाई भी हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा है और उस पर भी 6 मुकदमें दर्ज है। Post navigation करोड़पति बनने का शॉर्टकट, पिता, रिश्तेदारों को बनाया करोड़पति अब सलाखों के पीछे नए साल में भाजपा कार्यकर्ताओं को मिलेगी जिला कार्यालयों की सौगात : जीएल शर्मा