भारत सारथी/ऋषि प्रकाश कौशिक

गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक बरौदा उपचुनाव में जी-जान से लगे रहे। आने के बाद कोरोना टैस्ट कराया तो पॉजिटिव पाए गए। वह अपने घर क्वारंटाइन हो गए हैं।

आज हमने उन्हें फोन किया उनका स्वास्थ जानने के लिए तो वहां से जवाब मिला कि चिंता की कोई बात नहीं है, मैं अपने आपको स्वस्थ महसूस कर रहा हूं लेकिन पॉजिटिव आने के कारण कमरे में बंद रहना पड़ रहा है। सो 4-5 दिन कमरे में ही बंद रहूंगा। इस पर उनसे पूछा कि आज तो एक दिन हो गया कैसा महसूस कर रहे हैं?

उनका उत्तर था कि स्वस्थ महसूस कर रहा हूं और अपने आपको काम में व्यस्त कर रखा है। फोन के माध्यम से अपने विधानसभा की विभिन्न जानकारियां हासिल कर रहा हूं। कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जो समय की कमी के कारण मैं अधिकारियों से नहीं ले पा रहा था। अब शांत दिमाग से सभी जानकारियां एकत्र कर रहा हूं।

हमने पूछा कि किस प्रकार की जानकारियां हासिल कर रहे हैं?

उनका उत्तर था कि क्षेत्र में कोरोना बढ़ रहा है। कोरोना के लिए प्रशासन क्या काम कर रहा है, कितना पैसा केंद्र सरकार से मिला है, कितना राज्य सरकार से और कितना सीएसआर से और वह कहां-कहां लग रहा है तथा कोरोना की रोकथाम के लिए क्या-क्या किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ सेवाओं, सफाई व्यवस्थाओं, बढ़ते प्रदूषण आदि अनेक समस्याएं इस समय विधानसभा क्षेत्र में हैं और घर में बैठकर भी जितना अधिक से अधिक मुझसे संभव होगा, मैं इन समस्याओं को दूर करने का प्रयास करूंगा। आपको मेरे स्वास्थ के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं हैं। अभी मैं अपने आपको अच्छा महसूस कर रहा हूं।

error: Content is protected !!