परिवार पहचान पत्र बनवाने को लेकर नगर निगम के चारों जोनो में प्रचार वाहन करेंगे लोगों को जागरूक

निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह ने झण्डी दिखाकर 4 प्रचार वाहनों को किया रवाना 

गुरूग्राम, 4 नवंबर। जिला में परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के कार्य को गति देने के लिए आज चार प्रचार वाहन लगाए गए  हैं जिन्हें झण्डी दिखाकर निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह ने विकास सदन से रवाना किया। इस मौके पर उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त प्रशांत पवार भी मौजूद रहे। 

जागरूकता वाहनों के बारे में जानकारी देते हुए निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि चारों वाहन नगर निगम के चारो अलग-अलग जोनो में लोगों को परिवार पहचान पत्र के बारे में जागरूक करेंगे। प्रत्येक प्रचार वाहन पर एक आडीओ कैसेट चलेगी जिसमें लोगों को परिवार पहचान पत्र के महत्व के बारे में बताते हुए यह पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। ये वाहन सुबह 9 बजे से लेकर  सांय 6 बजे तक जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में प्रचार करेंगे।

Previous post

सरकार की सरल केंद्रों से दी जा रही सेवाओं व योजनाओं के लिए भविष्य में परिवार पहचान पत्र होगा अनिवार्य

Next post

जिलाधीश अमित खत्री ने कंटेनमेंट के संशोधित आदेश जारी किए, 17 स्वास्थ्य केंद्रों के क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाए

You May Have Missed

error: Content is protected !!