जिलाधीश अमित खत्री ने कंटेनमेंट के संशोधित आदेश जारी किए, 17 स्वास्थ्य केंद्रों के क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाए

गुरूग्राम, 04 नवंबर। गुरूग्राम के जिलाधीश अमित खत्री ने कंटेनमेंट के संशोधित आदेश जारी किए हैं जिसके अनुसार जिला में अब 17 स्वास्थ्य केंद्रों के क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। कंटेनमेंट जोन के लिए जिलाधीश ने कलस्टर इंचार्ज तथा इंसिडेंट कमांडर भी नियुक्त किए हैं जो वहां पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम संबंधी आवश्यक प्रबंध करवाएंगे। 

इसके लिए जिलाधीश ने दो अलग-अलग आदेश जारी किए हैं। कंटेनमेंट जोनो में कोरोना के प्रसार को रोकने के प्रबंध करने के लिए जिलाधीश ने 8 कलस्टर इंचार्ज तथा 18 इंसिडेंट कमांडर नियुक्त किए हैं। आदेशों में गुरूग्राम के मण्डलायुक्त कार्यालय में नियुक्त ओएसडी आईएएस अधिकारी अंजु चैधरी को कलस्टर इंचार्ज बनाया गया है। उनके कलस्टर में सिंचाई विभाग के विजिलैंस विंग में एसडीओ प्रवीन, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता देवेंद्र कुमार तथा लोक निर्माण विभाग में बागवानी विंग के एसडीओ रविंद्र मलिक को इंसिडेंट कमांडर नियुक्त किया गया हैं। इस कलस्टर में शिवाजी नगर की गली नंबर 1,2,3,4,5,16,17 और 18, ओम नगर की गली नंबर 1,2,3,5,6 और 9, हरी नगर की गली नंबर 4 और मकान नंबर 156 वाली लेन क्षेत्र के लिए प्रवीन एसडीओ को इंसिडेंट कमांडर लगाया गया है।  ज्योति पार्क में गली नंबर 1,5,6,7,9 और 13, कृष्णा काॅलोनी की गली नंबर 12, सैक्टर 9 की गली नंबर 1,2,3,4, शिवपुरी की गली नंबर 9 तथा न्यू काॅलोनी के ब्लाॅक ए और डी क्षेत्र के लिए कार्यकारी अभियंता देवेंद्र कुमार इंसिडेंट कमांडर हैं। इसी प्रकार, चक्करपुर गांव की गली नंबर 2,4 व 11, महावीर के घर से नरेश के घर तक, साउथ सिटी-1 के एम ब्लाॅक के मकान नंबर 1 से 40, के ब्लाॅक के मकान नंबर 54 से 86 तथा यूनिवल्र्ड सिटी वेस्ट सेक्टर 30 के टाॅवर ए वन के फलोर नंबर 1,2,3 के लिए एसडीओ रविंद्र मलिक इंसिडेंट कमांडर हैं।

 इसी प्रकार,  नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संजीव सिंगला को दूसरे जोन का कलस्टर इंचार्ज बनाया गया है। उनके कलस्टर में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ रितेश यादव, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता रमन यादव तथा बिजली निगम के एसडीओ विकास यादव इंसिडेंट कमांडर बनाए गए हैं। इनके कलस्टर में सूरत नगर-2, की गली नंबर 9, 14, 18, 21, 31, 37, सूरत नगर फेज-1 की नंबर 29, सूरजमल सोसायटी, पैट्रोल पंप वाली गली, राम विहार का ब्लाॅक ए और बी, धनवापुर गांव में छोटी माता वाली गली, दादा भईया वाली गली आदि क्षेत्र के लिए एसडीओ रितेश यादव इंसिडेंट कमांडर हैं। डीएलएफ फेज-3 के यू ब्लाॅक की गली नंबर यू-16, यू-18, यू-26, यू-27, यू-28, व्हाईट टाउन हाउस तथा  डीएलएफ फेज-5 के टाॅवर सी, वेस्ट एण्ड हाईट्स, ब्लाॅक 2ए तथा प्रिंसटन अस्टेट के लिए रमन यादव को इंसीडेंट कमांडर लगाया गया है। सेक्टर 49 के द नाइल के टाॅवर नंबर 2 के फलोर नंबर 9 से 11, सैक्टर 57 में स्काॅटिस हाई स्कूल के नजदीक मकान नंबर 2291 से 2294, सैक्टर 57 में ही द लीजेंड के टाॅवर डी-4 फलोर नंबर 11,12 और 13, सनसिटी सैक्टर 54 की मार्केट के पास ब्लाॅक डी के मकान नंबर 100 से 105,  सुशांत लोक-2 के ब्लाॅक ई के मकान नंबर 95 से 110 तथा सैक्टर 56 केंद्रीय विहार के ब्लाॅक डी में मकान नंबर 50 से 66 के लिए विकास यादव  को इंसिडंेट कमांडर लगाया गया है। 

जोन 3 के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी द्वितीय विवेक कालिया को कलस्टर इंचार्ज नियुक्त किया गया है। उनके कलस्टर में सैक्टर 54 के डीएलएफ द क्रैस्ट अपार्टमेंट के टाॅवर ए के फलोर नंबर 6,7 और 8, डीएलएफ फेज 5 की द कै्रस्ट सोसायटी के टाॅवर डी में फलोर नंबर 13,14,15, सेक्टर 57 के बीपीटीपी फ्रीडम पार्क लाईफ के टाॅवर ई का फलोर नंबर 14,15,16, सैक्टर 57 के मकान नंबर 3045 से 3048 तथा सैक्टर 56 की लायंस सोसायटी के ब्लाॅक सी के फलोर नंबर 5,6,7 को इंसीडेंट कमांडर नगर नगम के सहायक अभियंता दिनेश कुमार के क्षेत्र में रखा गया है। इसी प्रकार , सैक्टर 49 के शिशपाल विहार के ब्लाॅक क्यू के फलोर नंबर  7,8,9, सैक्टर 56 के जवाहर अपार्टमेंट के मकान नंबर 35 से 50, सैक्टर 54 के सैलकाॅल द वैरंडाज अपार्टमेंट के टाॅवर अजीजा के फलोर नंबर 7,8,9, साउथ सिटी-2 के युनिवल्र्ड गार्डन-2 के टाॅवर डी-1 के फलोर नंबर 3,4,5, सैैक्टर 49 के ओर्चिड पैटल्स के टाॅवर नंबर 2 के फलोर नंबर 7,8,9 तथा सैक्टर 50 के सोसायटी फै्रस्को निरवाणा कंट्री टाॅवर-2 के फलोर नंबर 1,2,3 के लिए सिंचाई विभाग के एसडीओ नवाब खान को इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है। इसी कलस्टर में सेक्टर 50 के विम्बले अस्टेट सोसायटी के टाॅवर एच के फलोर नंबर 5,6,7, सैक्टर 56 के देवंेद्र विहार सोसायटी के टाॅवर डी के फलोर नंबर 5,6,7, सैक्टर 57 की एमकेएम मार्केट के निकट ब्लाॅक जी के मकान नंबर 2468 से 2477, सैक्टर 54 की ओर्चिड गार्डन सोसायटी के टाॅवर टीजी-4 के फलोर नंबर 7,8,9, सैक्टर 56 के मैडिटैक अपार्टमेंट के टाॅवर बी का फलोर नंबर 5,6,7 और सैक्टर 57 के रेल विहार के निकट मकान नंबर 3465 से 3470 तक के क्षेत्र को इंसीडेंट कमांडर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता विशाल गर्ग के क्षेत्र में रखा गया है। 

जोन 4 के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी भारत भूषण गोगिया को कलस्टर इंचार्ज बनाया गया है। इनके कलस्टर में सैक्टर 55 के ब्रदर अपार्टमेंट के टाॅवर बी के फलोर नंबर 2,3,4, सैक्टर 47 के बीपीएस स्कूल के निकट मकान नंबर 89 से 98 तथा सैक्टर 49 में वाटिका सिटी सोसायटी के टाॅवर लोरस के क्षेत्र के लिए  कृषि विभाग के सहायक अभियंता राजीव कुमार को इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार राजीव नगर ईस्ट में सोनिया ब्युटी पार्लर वाली गली के अलावा, गली नंबर 2,3,4 और 6, राजीव नगर वेस्ट में गली नंबर 5,6 और 7, अशोक विहार फेज-3 में गली नंबर 2ए, 4, 6ए, 6बी,9ए, 10 और 11बी तथा शीतला काॅलोनी में ब्लाॅक ई की गली नंबर 2, ब्लाॅक बी गली नंबर 1,2,3,6,7 तथा ब्लाॅक डी की गली नंबर 2 व 11 के क्षेत्र के लिए निगम के सहायक अभियंता हरीश दहिया को इंसीडेंट कमांडर बनाया गया है। अशोक विहार-1 की गली नंबर 10, सूर्य विहार-1 की गली नंबर 3,सैक्टर 9ए के मकान नंबर 627 से 635 तथा मकान नंबर 721 से 729 व मकान नंबर 850 से 882 के लिए जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता विक्रम को इंसीडेंट कमांडर लगाया गया है। 

जोन 5 के लिए कलस्टर इंचार्ज का दायित्व नगर निगम के संयुक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार को दिया गया है। इसमें सैक्टर 67 के आयरियों विक्टरी वैली के टाॅवर ए के फलोर 11, 12 और 13, सैक्टर 69 में टुलिप वायलेट के टाॅवर बी 23 का फलोर नंबर 13,14,15, टाॅवर बी 10 में फलोर नंबर 8,9,10, टाॅवर बी 4 में फलोर नंबर 1 से 6, टाॅवर ए 12 में फलोर नंबर 13 से 15 के क्षेत्र के लिए सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता समुंद्र सिंह को इंसीडेंट कमांडर लगाया गया हैं। इसी प्रकार, सैक्टर 10ए में मकान नंबर 700 से 1200, मकान नंबर 1700 से 1780 तथा 120 से 280 और गांव नर्सिंगपुर में हरीजन काॅलोनी की गली नंबर 3 के लिए मार्केटिंग बोर्ड के एसडीओ नीरज को इंसीडेंट कमांडर बनाया गया है। 

जोन नंबर 6 के लिए गुरूग्राम के एसडीएम जितेंद्र कुमार को कलस्टर इंचार्ज बनाया गया है। इनके कलस्टर में भवानी एन्कलेव की गली नंबर 1, गांव गढी का वाल्मीकि मोहल्ला तथा गांव मोहम्मदहेड़ी के मकान नंबर 80 और 81 वाली गली के लिए निगम के कार्यकारी अभियंता पंकज सैनी को इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है। इसी कलस्टर में महेंद्रा ओरा पालम विहार में टाॅवर ए के फलोर नंबर 5,6,7,9,10,11, टाॅवर आई के फलोर नंबर 1,2,3, 10,11,12,14,15,16 के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता पुनीत को इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है। 

जोन नंबर 7 के लिए सोहना की एसडीएम चिनार चहल को कलस्टर इंचार्ज बनाया गया है। इनके कलस्टर में कायस्तवाड़ा, न्यू फै्रंड्स काॅलोनी, पठानवाड़ा तथा ठाकुरवाड़ा, खटीकवाड़ा, शिव काॅलोनी वार्ड नंबर 5 औ राजोरिया काॅलोनी वार्ड नंबर 2 के लिए सिंचाई विभाग के एसडीओ अजय देव को इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है। 

जोन नंबर 8 के लिए पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार को कलस्टर इंचार्ज बनाया गया है। इनके कलस्टर में फरूखनगर के कला महादेव मंदिर से राजकीय बाल उच्च विद्यालय वार्ड नंबर 4 और शनि मंदिर से दिल्ली गेट वार्ड नंबर 9 के लिए नगर पालिका फरूखनगर के ऐमी ब्रिजेश को इंसीडेंट कमांडर लगाया गया है। 

Previous post

परिवार पहचान पत्र बनवाने को लेकर नगर निगम के चारों जोनो में प्रचार वाहन करेंगे लोगों को जागरूक

Next post

कोरोना काल में आबकारी विभाग का श्रेष्ठ प्रदर्शन, टैक्स के बाद जीएसटी कलेक्शन में भी बनाया रिकॉर्ड

You May Have Missed

error: Content is protected !!