चण्डीगढ,29 अक्तूबर:-ऑल हरियाणा रोङवेज वर्कर्स युनियन पूर्व प्रान्तीय महासचिव बलवान सिंह दोदवा,पूर्व वरिष्ठ उप-प्रधान सुरेश लाठर व चण्डीगढ डिपो के प्रधान चन्द्रभान सोलंकी ने संयुक्त ब्यान जारी करते हुए बताया कि बुधवार को हरियाणा सरकार द्वारा सी व डी ग्रुप के राज्य कर्मचारियों को 18,000 व 12,000 रूपये फेस्टिवल एडवांस देने की घोषणा का युनियन की तरफ़ से माननीय मुख्यमंत्री जी का हार्दिक धन्यवाद करते हैं तथा मांग करते हैं कि रोङवेज कर्मचारियों को फेस्टिवल एडवांस नहीं बल्कि 4साल के बकाया पङे बोनस का भुगतान किया जाये ताकि रोङवेज कर्मचारी दीपावली का त्यौहार हर्षोउल्लास के साथ मना सकें।

दोदवा, लाठर व सोलंकी ने बताया कि पहले रोङवेज कर्मचारियों को हर साल दीपावली के त्यौहार पर बोनस मिलता था लेकिन जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से 6 साल के कार्यकाल में सिर्फ एक साल के बोनस का भुगतान हुआ है तथा वर्ष 2016-17 से लेकर आज तक लगातार 4 साल का बोनस बकाया पङा हुआ है। परिवहन मन्त्री जी व विभाग के आला अधिकारियों के साथ युनियनों की हुई सभी बैठकों में हर बार बोनस का भुगतान जल्द से जल्द करने का आश्वासन मिला है लेकिन बङे दुख का विषय है कि आज तक 1साल के बोनस की भी अदायगी नहीं हुई है। रोङवेज कर्मचारी सरकार से भीख नहीं बल्कि अपना हक मांग रहे हैं जो एक लम्बे अरसे से हर साल बोनस के रूप में ले रहे थे। उन्होंने एक बार फिर से मांग की है कि अगर सरकार वास्तव में कर्मचारी हितैषी है तो रोङवेज कर्मचारियों को फेस्टिवल एडवांस की बजाय बकाया पङे बोनस का भुगतान किया जाये।

error: Content is protected !!