– ऑनलाइन फस्र्ट एड कक्षाओं के साथ अब ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी – गुरुग्राम के सभी ब्लाकों में शुरू हुई यह सुविधा

गुरुग्रामः 26 अक्टूबर 2020 – भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की हरियाणा शाखा के महासचिव डीआर शर्मा ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम भवन का दौरा किया जहां रेडक्रास द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी ली तथा ऑनलाइन फस्र्ट एड कक्षाएं लगाने के साथ ऑनलाइन फस्र्ट एड सर्टिफिकेट देने की प्रक्रिया का अवलोकन किया।

इस अवसर पर महासचिव डीआर शर्मा ने बताया कि ड्राईविंग लाइसेंस धारकों की बेसिक फस्र्ट एड ट्रैनिंग अब पूर्ण रुप आॅनलाईन कर दिया गया है। जिसके लिए व्यक्ति ऑनलाइन पंजीकरण करा कर आॅनलाईन सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकता है। उन्होनें आगे कहा कि पूरे हरियाणा राज्य में केवल गुरुग्राम ऐसा पहला जिला बन गया है, जिसमें अधिकतर लोग इस ऑनलाइन फस्र्ट एड ट्रैनिंग  प्रक्रिया का लाभ उठा रहे है। उन्होनें कहा कि सोहना, पटौदी एवं बादशाहपुर आदि ब्लाकों में रहने वाले लोग आॅनलाईन बेसिक फस्र्ट एड ट्रैनिंग के लिए वहीं से पंजीकरण कराए और ऑनलाइन बेसिक फस्र्ट एड ट्रैनिंग प्राप्त कर सकते है उन्हे गुरुग्राम आने की आवश्यकता नही होगी। 

जिला रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम के सचिव श्याम सुन्दर ने हरियाणा महासचिव को विश्वास दिलाया कि वे उपायुक्त गुरुग्राम एवं रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अमित खत्री के मार्गदर्शन में बेसिक फस्र्ट एड ट्रैनिंग को अधिक से अधिक लोगों तक आॅनलाईन देने का प्रयास करेगें। उन्होनें कहा कि ऑनलाइन बेसिक फस्र्ट एड ट्रैनिंग के पंजीकरण के व्यक्ति हरियाणा राज्य रेडक्रास सोसायटी की वेबसाईट www.haryanaredcross.in पर आॅनलाईन पोर्टल पर पंजीकरण कर सकता है। 

इस अवसर पर महासचिव डीआर शर्मा को रेडक्रास सोसायटी मेवात के सचिव महेश गुप्ता एवं रेडक्रास सोसायटी गुरुग्राम के सचिव श्याम सुन्दर ने स्मृति चिन्ह एवं फूलों का बुके देकर स्वागत किया।

error: Content is protected !!