गुरुग्राम में कोविड-19 मृतकों की संख्या हुई 204. सिटी से बाहर देहात में भी नए 38 पॉजिटिव केस फतह सिंह उजालापटौदी । कोरोना कोविड-19 महामारी का प्रकोप बदलते मौसम के साथ अपने पहले जैसे ही तेवर बरकरार रखे हुए हैं । सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक तीन लोगों की कोविड-19 से मौत हुई और 346 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । वही सिटी से बाहर देहात कहलाने वाले इलाके की बात की जाए तो देहात में सोमवार को 38 कोविड-19 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । जिला गुरुग्राम में जबसे कोविड-19 ने पांव फैलाए हैं तब से 26 अक्टूबर सोमवार तक 27961 कोविड-19 पॉजिटिव केस दर्ज हो चुके हैं । इनमें से 24868 कोविड-19 के संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं । सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक सिटी से बाहर देहात चलाने वाले पटौदी ब्लॉक में कोविड-19 पॉजिटिव का आंकड़ा एक बार फिर से 29 तक पहुंच गया है । वही साथ लगते फरुखनगर ब्लॉक में यह संख्या केवल मात्र 4 और सोहना ब्लॉक में सोमवार को 5 मई कोविड-19 केस दर्ज किए गए हैं । बहरहाल जिला गुरुग्राम में कोविड-19 एक्टिव केस की बात की जाए तो यह संख्या स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में 2889 बताई गई है । जबकि सोमवार को 346 में कोविड-19 पॉजिटिव केस दर्ज होने बताए गए हैं वहीं 325 केस रिकवर होने की जानकारी दी गई है । Post navigation रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम का महासचिव डीआर शर्मा ने किया दौरा 95 वर्षाें में आरएसएस बना स्वयं सेवकों का विशाल वृक्ष