– नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार की अगुवाई में चला विशेष अभियान – सेक्टर-10, भूतेश्वर मंदिर तथा सदर बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में सड़कों एवं फुटपाथ को कराया गया अतिक्रमण मुक्त – अतिक्रमण करने वालों का सामान भी किया गया जब्त गुरुग्राम, 24 अक्तूबर। सड़कों तथा फुटपाथों एवं बाजार क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शनिवार को जोन-1 तथा जोन-2 क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में नगर निगम की इंफोर्समेंट टीमों ने सेक्टर-10, भूतेश्वर मंदिर, सदर बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान सड़कों-फुटपाथों तथा बाजार क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने के साथ ही अतिक्रमण करने वालों का सामान भी जब्त किया गया। सयुंक्त आयुक्त ने दुबारा से अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी तथा कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इसलिए यह ना समझें कि फिर से अतिक्रमण कर लेंगे। यह विशेष अभियान लगातार चलेगा, ताकि सड़क, फुटपाथ और बाजार अतिक्रमण मुक्त रह सकें। Post navigation एफएमआई यूनियन ने पांचवीं वर्षगांठ मनाकर एकता का संदेश दिया। पुलिस शहादत सम्मान…रन फाॅर यूनिटी में दौड़े एक हजार धावक