ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की नवनिर्वाचित राज्य कमेटी ने राज्य प्रधान विनोद शर्मा के नेतृत्व में परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा से उनके चंडीगढ़ आवास पर शिष्टमंडल के साथ मुलाकात की शिष्टमंडल में राज्य अनुशासन समिति के चेयरमैन हरि नारायण शर्मा वरिष्ठ उपप्रधान मायाराम उनियाल महासचिव सुखविंदर सिंह उप महासचिव ज्ञान सिंह राठी मुख्य संगठन सचिव अजायब सिंह कोषाध्यक्ष मनिंदर सिंह उप प्रधान संदीप ढाण्डा प्रचार सचिव बलदेव सिंह मामू माजरा सचिव मजीद खान चौहान एवं मुख्य सलाहकार महेंद्र सिंह मोहाली शामिल थे

राज्य प्रधान विनोद शर्मा व महासचिव सुखविंदर सिंह ने बयान जारी करते हुए बताया कि माननीय परिवहन मंत्री जी श्री मूलचंद शर्मा ने शिष्टमंडल कि कई कर्मचारी मुद्दों पर बात हुई जिसमें हिसार डिपो की तालमेल कमेटी द्वारा समस्याओं को लेकर हिसार महाप्रबंधक के खिलाफ चलाए जा रहे क्रमिक भूख हड़ताल आंदोलन का बातचीत के माध्यम से निपटारा करवाना इस पर मंत्री महोदय ने उसी समय महाप्रबंधक हिसार को दूरभाष पर आंदोलन खत्म करने को कर्मचारियों की जायज मांगों का निपटारा शीघ्र करने का निर्देश दिया इसके अलावा परिवहन मंत्री के समक्ष बोनस की अदायगी बस किराए को राउंड फिगर करना 867 नई बसों की खरीद करना मुख्य निरीक्षक पदों पर पदोन्नति करना आपसी स्थानांतरण जारी रखना डिपो पर टायर एवं स्पेयर पार्ट की कमी को दूर करना वर्कशॉप में कार्यरत कर्मचारियों को हॉलिडे पूर्व की भाति जारी टेक्निकल सकेल देना परिचालको के सकेल बढाना तथा झज्जर डिपो एवं करनाल डिपो के महाप्रबंधको की कर्मचारी विरोधी कार्य प्रणाली पर सख्ती से रोक लगाना शामिल था.

जिस पर माननीय मंत्री ने शीघ्र एवं संज्ञान लेने व कार्यवाही करने का शिष्टमंडल को भरोसा दिलाया और उन्होंने नवनिर्वाचित राज्य कमेटी को विभाग के उत्थान के लिए ईमानदारी मेहनत एवं लग्न तथा विभाग में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने में सरकार की सहायता करने के लिए शुभकामनाएं दी

error: Content is protected !!