– सोशल मीडिया पर मिली थी प्लॉट में कूड़ा पड़ा होने की शिकायत गुरूग्राम, 20 अक्तुबर। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करते हुए वार्ड-1 स्थित भीम कॉलोनी में एक खाली प्लॉट में पड़े कचरे को साफ करने के साथ ही कॉलोनी निवासियों से स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया गया। उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरूग्राम के पास फेसबुक के माध्यम से भीम कॉलोनी निवासी मित्र मोहन गेरा द्वारा शिकायत की गई थी कि उनके मकान के पीछे खाली प्लॉट में लोग कूड़ा डालते हैं, जिससे प्लॉट कूड़ा डालने का स्थान बनकर रह गया है। शिकायत मिलते ही नगर निगम गुरूग्राम द्वारा उन्हें फोन करके आश्वासन दिया गया कि जल्द ही सफाई करवाई जाएगी। गलवार को बुलंद आवाज वैलफेयर सोसायटी के संस्थापक एवं नगर निगम गुरूग्राम के स्वच्छता ब्रांड एम्बैसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी की टीम तथा नगर निगम के स्वच्छता सैनिकों ने स्थानीय निगम पार्षद मिथलेश बरवाल के नेतृत्व में प्लॉट को कचरा मुक्त किया। इस कार्य में वरिष्ठ सफाई निरीक्षक बिजेन्द्र शर्मा, सफाई निरीक्षक सुमित हुड्डा, सह सफाई निरीक्षक दीपक डागर तथा सुपरवाईजर विकास कांगड़ा एवं उनकी टीम का बेहतर योगदान रहा। स्थानीय निवासियों ने इसके लिए नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप ङ्क्षसह एवं उनकी पूरी टीम की सराहना की। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा नागरिकों से आह्वान किया गया कि वे खाली प्लॉटों में कचरा ना डालें। जिस प्रकार अपने घर की स्वच्छता का ध्यान रखते हैं, उसी प्रकार आसपास के क्षेत्र की सफाई का भी ध्यान रखें। Post navigation गुरुग्राम : 338 व्यक्ति प्लाज़्मा डोनेशन के लिए आए आगे सैक्टर-10 स्थित यूरो इंटरनेशनल स्कूल वाली मुख्य सडक़ा निर्माण कार्य शुरू