हरियाणा कला परिषद के सहयोग से सुरुचि परिवार ने किया आयोजन

हरियाणा कला परिषद के सहयोग से सुरुचि साहित्य कला परिवार द्वारा कविता पाठ एवं एकल गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रख्यात कवयित्री ममता किरण, हरेंद्र यादव, अनिल श्रीवास्तव, नरोत्तम शर्मा , नरेंद्र खामोश, अंजलि श्रीवास्तव ने निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । संस्था अध्यक्ष डॉ धनीराम अग्रवाल एवं महासचिव मदन साहनी जी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।

दोनों प्रतियोगिताओं में नगर के 15 विद्यालय से कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के लगभग 40 बच्चों ने प्रतिभागिता की । इसमें से चुने गये प्रतिभागी 31 अक्टूबर को सी सी ए स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करेंगे । प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जायेगा । कविता पाठ प्रतियोगिता में काव्या , आद्या, नव्या, मेधांश,रक्षित, हिमानी , छवि, हर्षिता एवं वंशिका को चुना गया है जबकि एकल गीत गायन प्रतियोगिता में देवांशी, अमृता, पूर्णिमा, सब्या , तानिष, आयुष , पारखी , सप्तर्षि, खुशी और फबरीना का द्वितीय स्तर की प्रतियोगिता के लिये चयन किया गया है ।

प्रख्यात कवयित्री ममता किरण ने बच्चों को संबोधित करते हुये बच्चों द्वारा चुने गये विषय की विशेष सराहना की । बच्चों ने कोरोना जैसे सम सामयिक विषय के साथ भ्रूण हत्या, नारी विमर्श, माँ, बेटियों, देश प्रेम, कश्मीर जैसे अनेको संदर्भों को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया वहीं एकल गीत प्रतियोगिता  में देशभक्ति गीत एवं भजन सहित कुछ फिल्मी व गैर फिल्मी गीतों की मोहक प्रस्तुति बच्चों ने दी ।

ममता किरण जी ने ग़ज़ल प्रस्तुत कर माहौल को खुशनुमा कर दिया । हरेंद्र यादव की “कविता कोरोना तेरो डर लागे” को खूब सराहा गया ।

मदन साहनी ने कहा सुरुचि परिवार इस वर्ष कोविड19 की वजह से कार्यक्रम नही कर सका लेकिन प्रतिभाओं को मंच देने के लिये दृढ़ संकल्प है । डॉ धनीराम अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों , निर्णायक मंडल, अतिथि गण , श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त किया । 

error: Content is protected !!