स्कूल में छात्रों के लिए आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराई.
नयी तकनिकी से छत की मरमत का किया कार्य

फतह सिंह उजाला

पटौदी। पटौदी क्षेत्र के सबसे बड़े गांव के राजकिय वरिष्ठ माद्यमिक विद्यालय बोहड़ाकलां में कॉल्ट कंपनी एवं प्योर इंडिया ट्रस्ट के द्वारा स्कूल में सामजिक दायित्व के तहत पिछले एक साल से अनेक गतिविधियां चलाई जा रही है । जिससे स्कूल में आधारभूत सुविधाओं जैसे शौचालय निर्माण, रंग-रोगन,दिवार पर कैरियर से सम्बंदित अनेक चित्रकारिता, बच्चो को कैरियर गाइडेंस पर सेमिनार, कैरियर कोउन्सलिंग करवाना, बच्चो को बेग वितरित करना, अलमीरा, टेबल-बैंच, वाटर कूलर, वाटर पूरिफियर, सैनेटरी नैपकिन मशीन, इंसीनेटर, पानी पीने की एवं हाथ धोने की सुविधाओं का निर्माण करना, नयी तकनिकी से छत की मरमत, प्लास्टर, ईंटो की दिवार का निर्माण करवाया गया।
 
प्योर इंडिया ट्रस्ट के संदीप सिंह ने बताया की हमारा उद्देश्य सरकारी स्कूलों में मुलभूत सुविधाओं को मुहैया करवाने के साथ साथ छात्र-छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायता करना है । कॉल्ट कम्पनी के दो सौ से ज्यादा देश विदेश के कर्मचारी स्कूल कैंपस में आकर अनेक गतिविधियों में अपना भरपूर योगदान दिया है । स्कूल के प्रिंसिपल श्री कुलभूषण यादव एवं  राजकुमार  शर्मा ने कॉल्ट एवं प्योर इंडिया ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कॉल्ट कम्पनी और प्योर इंडिया ट्रस्ट हमारी स्कूल की प्रगति एवं बच्चो के सर्वांगीण विकास में बहुत मदद साबित हो रहा है ।

error: Content is protected !!