सिंगार गांव की कापरेटिव बैंक शाखा को पुन्हाना स्फिट ना करने की मांग को लेकर विधायक व उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

पुन्हाना, कृष्ण आर्य

जिले के सबसे बड़ी आबादी वाले गांव सिंगार की कॉपरेटिव बैंक शाखा को पुन्हाना स्फ्टि करने को लेकर गांव के लोगों में बैंक प्रशासन व सरकार के खिलाफ भारी नाराजगी है। जिसके चलते गांव के गणमान्य लोगों द्वारा मुस्लिम महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अल्ताफ सिंगारिया के नेतृत्व में उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा व नूंह विधायक के आफताब अहमद को ज्ञापन सौंपकर गांव की कापरेटिव बैंक की शाखा को पुन्हाना स्फ्टि ना करने की मांग की गई। उपायुक्त के निर्देश पर एसडीएम प्रदीप अहलावत उपायुक्त के नाम का ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर आफताब अहमद व उपायुक्त ने लोगों को पूरा भरोसा दिलाया कि उनकी जायज मांग को पूरा कराने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।  

अल्ताफ हुसैन सिंगारिया,तैयब, इरशाद, शौकत, जान मोहम्मद, आजाद, मकसुद व कमरू सहित गणमान्य लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सिंगार गांव की आबादी 40 से 45 हजार के करीब है। गांव की आबादी के लिहाज से गांव में पिछले करीब 40 वर्षों से कापरेटिव बैंक की शाखा खुली हुई है। 40 वर्ष पहले गांव की आबादी बहुत कम थी, लेकिन वर्तमान में गांव की आबादी कई गुणा बढ़ चुकी है। गांव के अधिक्तर लोगों के खाते भी इसी बैंक में हैं। इसके अलावा गांव के वृद्ध, विकलांग व विधवाओं की पेंशन भी इसी बैंक में आती है और इन लोगों को गांव में ही इसी बैंक से पेंशन लेने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है। लेकिन बैंक अधिकारियों द्वारा गांव की शाखा को पुन्हाना शहर में स्फ्टि किया जा रहा है। जिससे गांव के लोगों में भारी रोष है। अधिक्तर वृद्ध व विकलांग व्यक्ति चलने फिरने में असमर्थ हंै और ऐसे में उन्हें पेंशन के लिए पुन्हाना जाना पड़ेगा। जिसमें उन्हें काफी परेशानियों को सामना करना पड़ेगा। लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से गांव के लोगों ने प्रशासन से बैंक को स्फ्टि ना करने की गुहार लगाई है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!