पुन्हाना, कृष्ण   आर्य पिनगवां कस्बे में करीब 33 वर्ष पहले एक व्यक्ति की हत्या कर डकैती करने के मामले में पुन्हाना अपराध शाखा ने तीन वांछित आरोपियों को गुप्तचर की सूचना पर उत्तरप्रदेश  के बुलंदशहर से गिरफ्तार करने  में कामयाबी पाई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुन्हाना डीएसपी विवेक चौधरी ने बताया की  30 अगस्त 1987 की रात को  पिनगंवा मे करीब 20-25 की तादात मे लाठी व बदुंको से लैस डाकुओ द्वारा स्वामीराम पुत्र फकीरचंद निवासी पिनगंवा के मकान के उपर कमरे मे दाखिल होकर परिवार के सदस्यो को बधंक बनाकर सोने चाँदी के जेवरात व रुपयो को डकैती डालकर ले गय़े थे । जाते समय विरोध करने पर जगदीश पुत्र मुसा निवासी पिनगंवा की गोली मारकर हत्या कर दी थी । इस सबंध मे पुन्हाना थाने मे मामला दर्ज किया था।  30 अक्तूबर 1987 को  इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक बंदूक 12 बोर, दो कारतूस व 65 किलो चंादी के आभूषण बरामद किया था। डीएसपी विवेक चौधरी ने बताया कि उपरोक्त मामले में अन्य सह आरोपियों के फरार होने पर जे.एम.आई.सी. गुडगांवा अनिता चौधरी ने अन्य आरोपियो को उद्धोषित किया था। डी.एस.पी ने बताया कि मामले में संलिप्त कुछ आरोपियों की मृत्यु हो चुकी है। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश करने मे ंलगी हुई है। डीएसपी विवेक चौधरी ने बताया पुलिस हर वर्ष उद्धोषित अपराधियों को सूचीबद्ध किया जाता है।  पुलिस को इस पुराने मामले में उद्धोषित अपराधियों के बारे में जानकारी मिली तो उन्होनें अपने गुप्तचरों से आरोपियों की तलाश शुरू की जिस पर पुलिस को इस 33 वर्ष पुराने मामले में आरोपियों के बुलंदशहर में होने की सूचना मिली। पुलिस ने गुप्तचार की सूचना पर उत्तरपद्रेश के बुलंदशहर में छापा माकर तीनों आरोपियों को गिरफतार किया जिनकी पहचान यासीन पुत्र साहब खां निवासी सुतारी जिला बुलदंशहर यूपी , मजुंर अहमद पुत्र एजाज निवासी सुतारी जिला बुलदंशहर यूपी व बाबू पुत्र हेतराम निवासी काहिरा जिला बुलंदशहर यूपी के रूप में हुई।  इस सबंध मे पुलिस ने तीनो आरोपियो के खिलाफ थाना पुन्हाना मे मामला दर्ज किया है। डीएसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद रिमांड के लिये मांग की जायेगी।