पारित किए गए तीनों कृषि विधेयकों को वापस ले केंद्र सरकार: अभय चौटालाबाजारों में विरोध प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन चंडीगढ़ /सिरसा। इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि केंद्र की जो मोदी सरकार सत्तासीन होने के बाद किसानों की आर्थिक हालत सुधारने के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का आश्वासन दे रही थी, उसी मोदी सरकार ने तीन कृषि विधेयकों को पारित कर किसानों को पूरी तरह से बर्बाद किया है। वे मंगलवार को अनाजमंडी में इनेलो की ओर से केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि विधेयकों के विरोधस्वरूप आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में उपस्थित किसानों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए इनेलो नेता चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वे कृषि और किसानों को बर्बाद करने वाले इन तीनों बिलों को वापिस लेने के लिए केंद्र सरकार को बाध्य करेंगे और इसके लिए गेहूं की बिजाई के फौरन बाद पूरे देशभर के किसान संगठनों के साथ मिलकर पूरे देश में विशाल आंदोलन खड़ा करेंगे। Post navigation हरियाणा में राहुल की सारथी बनी कुमारी शैलजा कांग्रेस सरकार आते ही 10 दिन में वापिस होंगे तीन आध्यदेश:- राहुल गांधी