बीजेपी का किसान विरोधी चेहरा आया सामने:

रेवाड़ी, दिनाँक 6 अक्टूबर 2020, पिपली में हुई किसानो पर लाठीचार्ज व सरकार द्वारा लाये किसान विरोधी 3 काले बिल जो अब कानून बन चुके है के खिलाफ आज दिनाँक 6 अक्टूबर 2020 को जिला रेवाड़ी में इनेलो पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा प्रदर्शन किया गया और एसडीएम साहब के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।

प्रदर्शन का नेतृत्व इनेलो राष्ट्रीय सचिव नरेन्द्र प्रजापति ने  किया । इससे पहले इनेलो कार्यकर्ता डॉ बी आर अम्बेडकर पार्क में एकत्रित हुए। इनेलो राष्ट्रीय सचिव नरेन्द्र प्रजापति ने कहा कि बीजेपी ने जो कानून लायी है उससे किसानों का कोई बल नही होने वाला बल्कि ये कानून पूंजीपतियों को फायदा पहुँचाने के लिए बनाया गया। इस कानून से  भोले भाले किसानों को ठगने की योजना बनाई गई है जबकि आज भी किसानों की फसल एमएसपी पर नही खरीदी जा रही और मजबूर होकर अपनी फसल को ओने पौने दामों में बेचनी पड़ रही है। अगर किसानों द्वारा इस कानून का  विरोध जिसका विरोध किसानों द्वारा किया जाता हैं तो उन पर लाठीया बरसाई जाती है। इसके साथ ही आईपीसी की धारा 307 जैसे संगीन मुकदमे के तहत उन पर मुकदमा दर्ज किया जाता है ताकि किसी प्रकार उनका विरोध प्रदर्शन को दबाया जा सके ।

इनेलो जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव ने कहा कि जिस प्रकार आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत लगी  रोक को हटाने का काम किया है उससे जमाखोरी बढ़ेगी और किसानों की फसल सस्ते दामों में खरीद कर वो स्टॉकिस्ट उसको कुछ समय बाद महँगे दामों पर बेचेंगे जिससे किसानों के साथ साथ आम आदमी का बजट भी बिगड़ जाएगा । इसलिए  सरकार को इस कानून पर दोबारा विचार कर के किसानों से विचार विमर्श कर के इसको निरस्त करने चाहिए ताकि किसानों को बर्बाद होने से बचाया जा सके और आम आदमी को महंगाई की बार से बचाया जा सके।

डॉ राजपाल यादव ने कहा ये पूरी तरह स्पष्ट हो गया कि बीजेपी ओर कांग्रेस पूरी तरह से किसान विरोधी है और वो किसानों को पूंजीपतियों व कॉरपोरेट घरानों के हाथों बेचना चाहती हैं। लेकिन इनेलो पार्टी ने हमेशा किसान व कमेरे वर्ग के लिए संघर्ष किया है ओर  इनके साथ नाइंसाफी बर्दाश्त नही की जाएगी। 

इस अवसर पर , बावल हलका प्रधान रामकिशन छिल्लर, महिला प्रधान कमला शर्मा,इनेलो प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल,युवा जिला प्रधान सरजीत महलावत,किसान सेल प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा बावल, शहरी प्रधान वरुण गाँधी, जिला उपाध्यक्ष धर्मबीर गामड़िया,धर्मबीर यादव पूर्व चैयरमेन,बीसी  सेल के जिला संयोजक सूबे सिंह प्रजापत,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू डोहकी,युवा नेता ललित नेहरा टिकला,युवा नेता सतीश यादव मीरपुर, युवा हलका प्रधान नीरज डहनवाल, इनेलो नेता राजेश शर्मा बिठवाना,युवा नेता सुरेन्द्र नेहरा प्राणपुरा,प्रदेश, मीर सिंह पूर्व सरपंच आशियाकी,गोकल कारोली,वरिष्ठ नेता रामकुमार धनखड़,सुरेंद्र डूडी ढाकिया,युवा शहरी प्रधान गौरव सैनी बंटी दुआ,सुखिनन्द सुठाना, नरेश बोहरा जी  रामपत झाबुआ,श्योदान सैनी,जसवंत शाहपुर, विकास बोहत्तवास मनजीत मालाहेड़ा,बाबूलाल गामड़ी, मातादीन कारोली, तोताराम ढाकिया सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

error: Content is protected !!