3 अक्टूबर को जिस तरह प्रदेशभर में कांग्रेस की रैलियों, रोड शो में भारी भीड़ उमडी है, उसमें आमजन ने साफ संदेश दे दिया है कि कांग्रेस आ रही है और भाजपा जा रही है : विद्रोहीे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा का पूरा प्रचार झूठ, अफवाह, नफरत, षडयंत्र, जुमलों से शुरू होकर इसी झूठ, लूट, नफरत, बटवारे की औच्छी गंदी राजनीति पर खत्म हो गया : विद्रोही 4 अक्टूबर 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने दावा किया कि 3 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 3 अक्टूबर को जिस तरह प्रदेशभर में कांग्रेस की रैलियों, रोड शो में भारी भीड़ उमडी है, उसमें आमजन ने साफ संदेश दे दिया है कि कांग्रेस आ रही है और भाजपा जा रही है। विद्रोहीे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा का पूरा प्रचार झूठ, अफवाह, नफरत, षडयंत्र, जुमलों से शुरू होकर इसी झूठ, लूट, नफरत, बटवारे की औच्छी गंदी राजनीति पर खत्म हो गया। प्रधानमंत्री मोदीजी ने अपनी चार सभाओं के माध्यम से हरियाणा से झूठ, अफवाहों, जुमलों की ऐसी बरसात की कि पूरा हरियाणा जान गया कि मोदी-भाजपा दुनिया की सबसे बडी झूठी, षडयंत्रकारी, लुटेरी पार्टी है जो कुर्सी पर कब्जा करने के लिए किसी भी हद तक गिरकर झूठ, अफवाहों, षडयंत्रों की सभी हदे पा कर सकती है। प्रधानमंत्री मोदी के प्रचार, भाषा, आक्षेपों से प्रधानमंत्री पद की गरिमा तो गिरी ही है, साथ में हरियाणा व देश में संदेश गया है कि आज देश के प्रधानमंत्री पद पर ऐसा फासिस्ट, महाझूठा, षडयंत्रकारी व्यक्ति बैठा है जिसकी लोकतंत्र, लोकतांत्रिक परम्पराओं, संविधान में पैसेभर की आस्था नही है। विद्रोही ने कहा कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हरियाणा के मतदाताओं ने साफ संदेश दे दिया कि वे कांग्रेस की सरकार बनाने जा रहे है व भाजपा को हरियाणा की राजनीति से तडीपार करने का मन बना चुके है। मोदी-भाजपा ने कुमारी सैलजा व अशोक तंवर के नाम पर कांग्रेस को दलित विरोधी होने की जो अफवाह, झूठ फैलाई थी, उस दुष्प्रचार, षडयंत्र को स्वयं अशोक तंवर ने 3 अक्टूबर को महेन्द्रगढ़ रैली में राहुल गांधी के समक्ष कांग्रेस में शामिल होकर व भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के हाथों सेे कांग्रेस का पटका पहनकर न केवल ध्वस्त कर दिया अपितु हरियाणा व पूरे देश को बता दिया कि दलित नेताओं को सम्मान, सत्ता में बराबर की भागीदारी केवल कांग्रेस में ही संभव है और कांग्रेस ही दलितों के हितों, अधिकारों की एकमात्र सरंक्षक राजनीतिक दल है। कांग्रेस को दलित विरोधी बताकर मोदी-भाजपा षडयंत्र करके, अफवाह उडाकर, झूठ बोलकर जो षडयंत्र करके दलितों की वोट हडपना चाहते थे, उस दलित विरोधी सोच पर चोट करने अशोक तंवर ने भाजपा को छोडकर व कांग्रेस में शामिल होकर पूरे प्रदेश को बता दिया कि वास्तव में दलित विरोधी मोदी-भाजपा-संघ है और दलितों के सच्चे हितचिंतक, सरक्षंक राहुल गांधी व कांग्रेस है। विद्रोही ने कहा कि 5 अक्टूबर को हरियाणा की 36 बिरादरी एकजुट होकर वोट की चोट से भाजपा को सदैव के लिए हरियाणा की राजनीति से बाहर करने व कांग्रेस की सरकार बनाकर प्रदेश के विकास, सर्व हित का रास्ता खोलकर देश की राजनीति में गुणात्मक परिवर्तन का मजबूत संदेश देगी जो न केवल भारत की राजनीति को बदलेगा बल्कि मोदी-भाजपा-एनडीए सरकार को दिल्ली की सत्ता से भी उखाडऩे का रास्ता तैयार करेगा। Post navigation संयोग या प्रयोग? अशोक तंवर ने 2019 में 3 अक्टूबर को छोड़ी थी कांग्रेस, अब 2024 में 3 अक्टूबर के ही दिन की घर वापसी हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सट्टा किंग ने नहीं बदली चाल, मतदान आज,