रेवाड़ी स्थित मूर्ति पर स्वर्गीय श्री राव बिरेंदर सिंह पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा की पुण्यतिथि पर रेवाड़ी में पुष्प अर्पित करने पहुंचे राव भोपाल सिंह। पुण्यतिथि पर आए सैकड़ों लोगों मैं हवन कर दी श्रद्धांजलि।] यह अवसर कभी भी राव भोपाल सिंह नहीं छोड़ते हैं। कोरोना काल जैसी विकट परिस्थिति में भी हर वर्ष की तरह श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। इस अवसर पर राव भोपाल सिंह ने कहा की स्वर्गीय श्री राव बिरेंदर सिंह हमेशा से मेरे और ना जाने कितनों के लिए हमेशा एक मार्गदर्शक और आदर्श रहे हैं। मुझे राजनीति का ज्ञान देने वाले व राजनीति में लाने वाले स्वर्गीय राव बिरेंदर सिंह ही थे। आज मैं जो कुछ भी हूं वह सब राव बिरेंदर सिंह जी के आशीर्वाद से ही हूं।वह रास्ता दिखाते चले गए और हम उस मार्ग पर आगे बढ़ते चले गए। Post navigation सरकार रोज़गार दे रही है या छीन रही है? गुरुग्राम, पूर्व कार्यकारी अभियंता व समाजसेवी राव भोपाल सिंह का 59वाँ जन्मदिवस मनाया गया।