हरियाणा में HSSC ने PTI का रिजल्ट किया जारी, इंटरव्यू में एक अंक पर भी जनरल, एससी-बीसी और एक्स सर्विस मैन कैटेगरी के अभ्यर्थी का होगा चयन, 7485 परीक्षार्थियों में पास हुए 954
1983 पीटीआई पदों के लिए हुई परीक्षा का परिणाम घोषित
खिलाड़ियों को छोड़ सभी कैटेगरी में पोस्टों से कम पास हुए अभ्यर्थी
दस्तावेज ठीक मिले तो इंटरव्यू टेंशन नहीं, 1 अक्टूबर, 3 अक्टूबर और 4 अक्टूबर को होंगे इंटरव्यू

बंटी शर्मा सुनारिया

एक तरफ बर्खास्त पीटीआई राज्य भर में मंत्रियों का घेराव कर काले झंडे दिखा रहें हैं। जबकि दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन भर्ती की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ा रहा है। पिछले माह 23 तारीख को परीक्षा आयोजित कराने के बाद शनिवार को इसका परिणाम घोषित कर दिया है। इस परिणाम में सबसे खास बात यह है कि 1983 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा में 954 ही पास हो पाए हैं

कमीशन ने जनरल कैटेगिरी के लिए पास प्रतिशत 50, एससी-बीसी के लिए 45 और एक्स सर्विसमैन के लिए 45 प्रतिशत निर्धारित किए थे। लेकिन 7485 अभ्यर्थियों में 954 ही इस निर्धारित पास प्रतिशत तक पहुंच पाए। अब एक, तीन और चार अक्टूबर को इंटरव्यू होगा

इस इंटरव्यू में यदि दस्तावेज सभी ठीक रहे तो जनरल, एससी-ए, एससी-बी, बीसी-ए, बीसी-बी और एक्स सर्विस कैटेगिरी के अभ्यर्थियों को एक अंक मिलने पर भी चयन तय है। क्योंकि इन कैटेगिरी के लिए जितनी पद आरक्षित है, उससे काफी कम संख्या में ही अभ्यर्थी पास हो पाए हैं। इंटरव्यू में मुकाबला खेल के मैदान में जोर दिखाने वाले आउट स्टैंडिंग स्पोर्ट्स पर्सन के बीच होगा। क्योंकि इस कैटेगिरी में निर्धारित पोस्ट से ज्यादा अभ्यर्थी पास हुए हैं। पास हुए अभ्यर्थी रविवार से कमीशन की वैबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे

इस भर्ती के बारे में जो आप जानना चाहते हैं

2006 में हुड्‌डा सरकार में 1983 पदों पर भर्ती निकाली गई। उस वक्त21,294 आवेदन जमा हुए। पेपर हुआ तो लीक हो गया। इसके बाद कई नियम बदले गए। 2008 में आखिर 30 अंक का इंटरव्यू हुआ और 2010 में रिजल्ट आया। मामला हाई कोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा। कुछ माह पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने भर्ती रद्द कर दोबारा भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए। जिसमें कहा गया कि 2006 में आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को मौका दिया जाए।

एचएसएससी ने आवेदन मांगे तो 9,294 जमा हुए। 23 अगस्त को 5 शहरों में केंद्र बनाकर परीक्षा हुई तो उसमें 7485 परीक्षार्थी पहुंचे। कर्मचारियों ने दावा किया कि इनमें बर्खास्त पीटीआई में करीब 120 ही शामिल हुए

हिसार में कथित पेपर लीक का मामला सामने आया। एफआईआर भी दर्ज हुई। कुछ लोग पकड़े भी जा चुके हैं। परंतु कमीशन ने पेपर लीक नहीं माना। कहा गया कि नकल की कोशिश थी। इस मामले में बर्खास्त पीटीआई ने हाई कोर्ट में पेपर रद्द कराने को याचिका दाखिल की है। जिस पर 30 सितंबर को सुनवाई होनी है

जारी रहेगा आंदोलन: प्रधान

इधर, शारीरिक शिक्षक संघ संघर्ष समिति के प्रधान धर्मेंद्र पहलवान का कहना है कि हमारा आंदोलन जारी रहेगा। हमने पेपर लीक होने को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की हुई है। जिसमें हमारी मांग है कि पेपर को रद्द किया जाए। हर दिन आंदोलन बढ़ेगा। सरकार सभी बर्खास्त पीटीआई को एडजस्ट कर सकती है। सरकार को इनके लिए रास्ता निकालना चाहिए

error: Content is protected !!