नई दिल्ली में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी से प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मुलाकात की। बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि आज मुख्य रूप से दो विषयों पर केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की गई है। जिसमें एक अक्टूबर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कपास की खरीद शुरु करने और प्रदेश में कपास की सरकारी खरीद पहले से ज्यादा करवाने को लेकर प्रस्तावित केंद्रों की संख्या बढ़ाने की मांग है। उन्होंने कहा कि कपास की खरीद पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आश्वासन दिया कि एक अक्तूबर से कपास की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर शुरू कर दी जाएगी। वहीं दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने यह भी आश्वत किया कि जितनी भी कपास मंडी में आएगी उसे सरकारी रेट पर खरीदा जाएगा। Post navigation खेती के 3 काले कानूनों पर किसानों द्वारा सरकार को माकूल जवाब – देशव्यापी विरोध हरियाणा में HSSC ने PTI का रिजल्ट किया जारी