पुनहना, कृष्ण आर्य

कंटेनर का गेट काटकर मोबाइल चोरी करने के आरोप में नामजद दो लोगों को पुनहाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। तथा उनके कब्जे से 100 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। पुनहाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दिया है।                 

गौरतलब है कि बीते अगस्त माह में दिल्ली की एक कोरियर कंपनी ने कंटेनर के माध्यम से बेंगलुरु के किसी व्यक्ति को लावा कंपनी के मोबाइल फोनों की सप्लाई की थी। कंटेनर के चालक लियाकत ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कंटेनर का दरवाजा काटकर उसमें से तीन सौ मोबाइल फोन चोरी कर लिए थे। इसके बाद बेंगलुरु में कंपनी द्वारा जब मोबाइल चेक किए गए तो मोबाइल कम मिले। जिसकी शिकायत उन्होंने दिल्ली से कोरियर कंपनी को की। कंपनी के मालिक की शिकायत पर पुनहाना  पुलिस ने आरोपी लियाकत, तस्लीम, इमरान व अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। जांच अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की गहन छानबीन करते हुए आरोपी का सुराग लगाया तथा आरोपी तस्लीम व इमरान को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 100 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। अन्य फोनो की बरामदगी तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

error: Content is protected !!