जाली दस्तावेजों पर तस्करी की जा रही 3360 बोतल शराब जब्त

चंडीगढ़, 25 सितंबर- हरियाणा पुलिस द्वारा पलवल जिले में कैंटर में भरकर जाली दस्तावेजों के आधार पर तस्करी के लिए ले जाई जा रही 3360 बोतल शराब जब्त की गई है।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि शराब तस्करों की भरी हुई एक गाडी कैन्टर जिसमे उपर गत्ते के बाक्स भरें हुए है तथा उपर काला व हरें रंग का तिरपाल डाला हुआ है, उतर प्रदेश की तरफ जायेंगी। जिन्होनें गाडी मे भरे हुए माल के फर्जी कागजात भी तैयार कियें हुए है।

सूचना पर टीम के द्वारा तुरन्त राष्ट्रीय राजमार्ग पलवल होडल रोड पर नाकाबन्दी की गई। कुछ देर बाद संदिग्ध कैन्टर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस पार्टी ने कैन्टर को रूकने का इशारा किया तो कैन्टर चालक पुलिस पार्टी से कुछ दूरी पहले गाडी को रोककर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे टीम ने काबू कर लिया।

पुछताछ मे आरोपी ने अपना नाम नरेन्द्र उर्फ गौपाल बताया। गाडी को चैक करने पर गाडी मे 3360 बोतल शराब मार्का ईम्पीरियल ब्लू बरामद हुई। जिनके साथ गाडी मे पिछे की तरफ चिनी मिटटी के कप भरें हुए थें। बरामद शराब के बारे कागजात मांगने पर चालक ने फर्जी बिल्टी क्रोकरी पेश किये।

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, चालक ने शराब तस्करी में शामिल दो व्यक्तियों के नामों का खुलासा किया, जिनकी गिरफतारी के लिये दबिश दी जा रही है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी और आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच जारी है।

error: Content is protected !!