राजस्थान रॉयल्स व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चल रहे IPL क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाकर जुआ खिलाने/खेलने वाले 02 आरोपियों को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने रंगेहाथ किया काबू।

आरोपियों के कब्जा से 01 सुटकेश (अटैची) 08 मोबाईल फोन्स, 01 नोटबुक, 01 लैपटॉप व 01 पैन किए गए बरामद।

आज दिनांक 23.09.2020 को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने राजस्थान रॉयल्स व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चल रहे IPL क्रिकेट मैच पर पैसे लगाकर जुआ खिलाने/खेलने वाले निम्नलिखित 02 आरोपियों को सिग्नेचर ग्लोबल, सैक्टर-107, गुरुग्राम से रंगेहाथ काबू करने में सफलता हासिल की है:-

  1. विरेन्द्र पुत्र सुरेंद्र निवासी मकान नंबर-442, जाट चौक, नांगलोई, दिल्ली, उम्र 27 वर्ष।
  2. राकेश कौशिक पुत्र रामकुमार कौशिक निवासी FZ-24 लक्ष्मी पार्क, नांगलोई, दिल्ली, उम्र 35 वर्ष।

आरोपियों द्वारा क्रिकेट मैच पर पैसे लगाकर जुआ खेलने/खिलाने पर आरोपियों के खिलाफ थाना राजेन्द्रा, गुरुग्राम में जुआ अधिनियम की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया।▪पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जा से 01 सुटकेश (अटेची), 08 मोबाईल फोन्स, 01 नोटबुक, लैपटॉप व 01 पैन बरामद किए है।

आरोपियों के कब्जा से बरामद किया गया उक्त समान नियमानुसार पुलिस कब्जा में लिया गया। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

error: Content is protected !!