संयुक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार ने बाजार के दुकानदारों को दुकानों के सामने रेहड़ी-पटरी नहीं लगवाने बारे दी हिदायत गुरुग्राम, 22 सितम्बर। गुरुग्राम के सबसे प्राचीनतम सदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में नगर निगम गुरुग्राम लगातार कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को नगर निगम गुरुग्राम के सयुंक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार ने सदर बाजार के दुकानदारों तथा व्यापार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ अपने कार्यालय में बैठक की। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वे अपनी दुकानों के बाहर सड़क पर किसी भी व्यक्ति की रेहड़ी-पटरी आदि ना लगवाएं। इसके अलावा दुकानदार स्वंय भी दुकान के बाहर सड़क पर सामान आदि रखकर अतिक्रमण ना करें। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा बाजार में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को सहन नहीं किया जाएगा। ऐसी दुकानों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी, जिनके बाहर किसी भी रूप में अतिक्रमण होता है। अतिक्रमण होने की स्थिति में दुकानों को पूर्व की भांति सील किया जाएगा। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वे स्वयं अतिक्रमण ना करें और ना ही दूसरों को करने दें। उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरुग्राम और जीएमडीए द्वारा सदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाकर इसका सौन्दर्यकरण करने की योजना तैयार की जा रही है। इसके तहत बाजार को व्हीकल फ्री जोन बनाया जाएगा तथा यहां आने-जाने वालों के लिए पार्किंग की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। Post navigation वल्र्ड कार फ्री डे पर गोल्फ कोर्स रोड़ पर हुआ गुरूग्राम साइकलोथॉन का भव्य आयोजन ऑनलाइन फस्र्ट एड कक्षाओं के साथ अब ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी