कृषि सुधार विधेयक को राज्यसभा में पारित होने पर आज हेली मण्डी ( जिला गुरूग्राम ) के आसपास के किसानों ने ढोल नगाड़े के साथ ट्रकटरो पर सवार होकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ओर आदरणीय नरेंद्र तोमर कृषि मंत्री जी का धन्यवाद करते हुए कृषि मंत्री भारत सरकार के नाम धन्यवाद पत्र SDM पटोदी को दिया । सभी किसान भाइयों ने लडडू बाटकर इस दिन को किसान उत्सव के रूप में मनाया। आज राज्यसभा में पारित हुए कृषि विधेयकों की मदद से किसानों को उन बिचौलियों से आजादी मिलेगी जो फसल और मेहनत के असली दाम में रुकावट बने हुए थे। संसद में पारित विधेयकों से अन्नदाताओं को इन सबसे आजादी मिली है और उनकी समृद्धि का रास्ता साफ़ हो गया है। वो किसी को भी, कहीं पर भी अपनी फसल, अपने फल-सब्जियां बेच सकता ह है अब उसे अगर मंडी में ज्यादा लाभ मिलेगा, तो वहां अपनी फसल बेचेगा। मंडी के अलावा कहीं और से ज्यादा लाभ मिल रहा होगा, तो वहां बेचने पर भी मनाही नहीं है इसलिए जो ये कहता है कि नए कृषि सुधारों के बाद कृषि मंडियां समाप्त हो जाएंगी, तो वो किसानों से सरासर झूठ बोल रहा है । मण्डीया ज्यो कि त्यो चलती रहेगी। मण्डीयो मे सरकारी खरीद जारी रहेगी। केवल किसानों की उपज का पैसा किसानों के खाते में सिधा जायेगा ओर व्यपारियों का कमिशन व्यपारियों को मिलेगा। मण्डीयो मे MSP पर खरीद जारी रहेगी। किसान भाइयों को विपक्ष के झूठे बहकावे मे आने से बचना चाहिए । बन्द व आंदोलन का हिस्सा न बने। समर्थन पत्र देने के लिये विरेन्द्र चेयरमैन मार्केट कमेटी कृष्ण यादव मंडल अध्यक्ष पटौदी अभय चौहान हेली मंडी मंडल मनवीर शेरपुर परीक्षित चौहान नरेश चौहान बाल किशन सेन धर्मेंद्र यादव कुमावास दीप यादव पटौदी मनोज जनौला दीपक सुनारिया सतपाल चोहान विजय पाल, पम्मी महचाना रामचंद्र भारद्वाज आदि सेकड़ो किसान मोजुद रहे Post navigation डीएलएफ निवासियों के लिए बिजली समस्याओं के लिए पार्षद राठी ने लगवाया खुला दरबार भौंडसी जेल में फोन फैंकने वाले 03 आरोपियों को किया काबू