गुरुग्राम, (17 सितम्बर) कोरोना के कारण जहां तो देश में शिक्षा का पहिया जाम सा हो गया था। ऐसे में एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र को गति देते हुए माई क्लासरूम फाउंडेशन ने एक अनूठी पहल करते हुए NEET, JEE एवम UPSC की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए निःशुल्क मोबाइल एप्पलीकेशन व पोर्टल लांच किया। इस मौके पर सांसद चंद्रसेन जादोन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं मनोज शर्मा, राज शर्मा, सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता देव यति, अमित राय, रोहित चौहान, विख्यात ज्योतिष सुधांशु, रोहित गुलिया, लतिका शर्मा व विजय तेवतिया वशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर इनोविजन ब्रांड मैनेजमेंट डायरेक्टर हरिंदर डोगरा ने बताया कि डॉ अभिनव की टीम द्वारा तैयार किया गया यह प्रोजेक्ट पूरे देश के छात्रों को लाभ पहुंचाने का काम करेगा। देश का प्रथम निःशुल्क टेस्ट सीरीज प्लेटफॉर्म होने के कारण इसे लेकर विद्यार्थियों में भी बहुत जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। इस सपने को साकार करने के पीछे तृप्ता, रक्षिता, सिद्धार्थ, अमरमणि त्रिपाठी, उत्कर्ष अग्रवाल जैसे मेहनती और जुझारू युवा पीढ़ी का योगदान है। ये प्लेटफॉर्म भविष्य में भी लाखों बच्चों के लिए वरदान साबित होगा। Post navigation किसान अध्यादेश पर भाजपा की आक्रमकता भाजपा पर ही पड़ न जाए भारी बिजली विभाग की कामचोरी की बदौलत पटेल नगर से नहीं हटे हाई टेंशन वायर- वशिष्ट कुमार गोयल