चंडीगढ़, 16 सितम्बर: इनेलो के छात्र संगठन (आईएसओ) के महासचिव रमन ढाका ने बताया कि किसानों पर हुए लाठीचार्ज और झूठे मुक़दमों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए आईएसओ 24 सितम्बर से इनेलो के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों में धरने प्रदर्शन करेगी। प्रदेश में पढऩे वाले अधिकतर विद्यार्थी कृषि से संबंधित पृष्ठभूमि से ही आते हैं। प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रदेश के विद्यार्थियों के परिवार कृषि से संबंधित कार्यों में ही लगे हुए हैं जिससे किसानों पर हो रहे अत्याचारों के कारण उनकी पढ़ाई पर भी बहुत असर पड़ रहा है और उनका भविष्य भी आगे अंधकार में पड़ा हुआ है। इसके लिए आईएसओ के सभी छात्रों को भी धरने प्रदर्शनों में सहयोग के लिए कहा जाएगा।

आईएसओ के मीडिया इंचार्ज विकास ने बताया कि प्रदेश के विद्यार्थी इन सभी धरने प्रदर्शनों में वालंटियर के रूप में कार्य करेंगे। यह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है की यदि कृषि से आय कम होगी तो विद्यार्थी भी आगे अपने विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों की फीस नहीं दे पाएंगे जिससे उनका भी भविष्य सुरक्षित नहीं है। सभी जिला छात्र इकाइयों से संबंध स्थापित करके इन सभी धरने प्रदर्शनों में अधिक से अधिक सहयोग की अपील की जाएगी जिससे उनका भविष्य सुरक्षित रह सके।

error: Content is protected !!