हड्डियों के ढ़ेर से उठने वाली दुर्गंध और गंदगी से गांव में फैल रहीं बीमारियां।
: हड्डियों की आड में की जा रही गोकशी।

पुन्हाना, कृष्ण आर्य 
कोरोना महामारी को लेकर जहां सरकार व प्रशासन स्वच्छता व साफ-सफाई पर जोर दे  रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उपमंडल के गांव गोधोला में राजस्थान व उत्तर प्रदेश से बडी मात्रा में मृत पशुओं की हड्डियां लाकर गंदगी फैलाई जा रही है। गांव में हड्डियों के बडे-बडे ढेर लगे हुए हैं। जिससे गांव में गंदगी के साथ ही बीमारियां फैल रही हैं। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा से गांव में पडे हड्डियों के ढेर को हटाने के साथ ही इस काम को करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है।

गांव के सरपंच नोमान, हारून, मुबीन, इसे खां, असलूप, जैकम, सूरज, इंदर, लतीफ, मोती, पूरन सहित लोगों ने बताया कि गांव के इल्ली, इस्सर, निजाम, मुस्ताक, आसु, चांद, मुकीम व आशीक मृत पशुओं की हड्डियों का काम करते हैं। उनके द्वारा राजस्थान व उत्तर प्रदेश से बडी मात्रा में मृत पशुओं की हड्डियां गांव में लाई जा रही हैं। जिससे गांव में हड्डियों के बडे-बडे ढेर लगे हुए हैं। हड्डियों की कीडे व गंदगी फैलने के साथ ही पूरे दिन दुर्गंध उठती रहती है। जिससे गांव में बीमारियां फैल रही हैं। लोगों का कहना है कि इन लोगों द्वारा हड्डियों की आड में गांव में गोकशी भी की जा रही है। वहीं सरपंच नोमान का कहना है कि पंचायत ने किसी प्रकार का हड्डियों को कोर्ई ठेका नहीं छोडा है। गांव में अवैध रूप से हड्डियां लाई जा रही हैं। गांव के लोग जब इस बात का विरोध करते हैं तो ये लोग झगडा करने पर भी उतारू हो जाते हैं। ऐसे में प्रशासन से मांग है कि इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर हड्डियों के ढेर को गांव से हटवाया जाए।

error: Content is protected !!