घटना को लेकर दो नामजद सहित 3 लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज।: घटना को लेकर गांव के एक समुदाय में दूसरे समुदाय के लोगों के प्रति है रोष। पुन्हाना, कृष्ण आर्यथाने के गांव नैवाना में शादी की नियत से अनुसूचित जाति की लडक़ी को भगाकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़ता के पिता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो नामजद सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एसआई ओमवीर ने बताया कि पीडि़ता के पिता सुरेश पुत्र हुकम निवासी नैवाना ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 12 सितंबर को उसकी बेटी वर्षा को गांव के दूसरे समुदाय के रियाज पुत्र जुबैर व राजुद्ीन पुत्र सद्दीक अपने एक अन्य साथी की मदद से शादी की नियत से बहला-फुसलाकर गांव से भगाकर ले गए। घटना को लेकर एक समुदाय के लोगों में दूसरे समुदाय के लोगों के खिलाफ रोष बना हुआ है। वहीं जांच अधिकारी ओमवीर ने बताया कि रियाज व राजुद्ीन सहित एक अन्य के खिलाफ शादी की नियत से लडक़ी को भगाकर ले जाने व एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लडक़ी को भी बरामद कर लिया जाएगा। Post navigation शिकायतों को संतुष्ट जवाब ने देने पर डीसी ने शाहचैखा के सरपंच को दिया कारण बताओ नोटिस गोधोला गांव में डाली जा रही मृत पशुओं की हड्डियों से लोग परेशान, कार्रवाई की मांग