– बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने टटोला निवर्तमान व नए दावेदारों का मन – 4 जिलों की सोनीपत भाजपा कार्यालय में हुई संयुक्त बैठक

चंडीगढ़ /सोनीपत, 12 सितंबर।प्रदेश के जिलों में गठित होने वाली भारतीय जनता पार्टी की कार्यकारिणी में इस बार गुणी कार्यकर्ताओं को जगह मिलेगी। इस सिलसिले में शनिवार को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने संगठन के अन्य साथियों के साथ चार जिलों के निवर्तमान महामंत्री व संगठन में एंट्री चाहने वाले नए दावेदारों की संयुक्त मीटिंग ली। इसमें धनखड़ ने इन्हें सक्रिय कार्यकर्ता कहते हुए इनकी राजनीतिक सूझबूझ समेत अन्य योग्यताओं को बारीकी से परखा।

यह पहला मौका है जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जिलों में कार्यकारिणी के गठन में गहन रूचि ले रहे हैं। सोनीपत में हुई मीटिंग के साथ ही उनकी सभी 22 जिलों की बैठकों के दौर समाप्त हो चुके हैं। इन मीटिंग में जिला अध्यक्ष के बाद महत्वपूर्ण माने जाने वाले जिला महामंत्रियों, उपाध्यक्षों, मंत्रियों आदि के पद पर होने वाली नियुक्ति के दावेदारों को उन्होंने खुद परखा। सोनीपत में शनिवार को चली मैराथन मीटिंग में धनखड़ के साथ करनाल से सांसद व प्रदेश महामंत्री संजय भाटिया, प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, संगठन मंत्री सुरेश भट्ट भी मौजूद रहे। इस दौरान सभी चार जिलों (सोनीपत, पानीपत, करनाल, झज्जर) के विभिन्न पद के दावेदारों की योग्यताओं को परखने के लिए बाकायदा उनकी कम से कम और अधिक से अधिक 16 खूबियां लिखित में पूछी गई, जिनका प्रदेश अध्यक्ष व उनकी टीम ने आंकलन किया। कार्यकर्ता ईमानदारी से अपना मूल्यांकन करें, इसके लिए उनकी तीन-तीन खामियां भी पूछी गई। इसके अलावा राजनीतिक सूझबूझ परखने के लिए इनसे अपने जिले, राज्य व देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति के बारे में एक-एक पैरा में लिखित जानकारी ली गई।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि यह सारा कार्यकलाप योग्य, ऊर्जावान व निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ही पद सौंपने के लिए चल रहा है। अब हाईटैक युग है। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के हर रोज अपडेट वर्जन आ रहे हैं। इसी तरह जरूरी है कि पार्टी संगठन को चलाने की जिम्मेदारी उन सक्रिय कार्यकर्ताओं को मिले, जो खुद को लगातार अपडेट रखते हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन के लिए समय देने वाले, अनुभवी, अनुशासित, टीम वर्क, पार्टी के विकास के चाहवान, परिपक्व, मृदुभाषी, मीटिंग संचालन में पारंगत, नेतृत्व क्षमता वालों की पहचान करने के लिए इस तरह की बैठकें की गई हैं। प्रत्येक दावेदार से प्रदेश की टीम ने बात की है, ताकि किसी मेहनती कार्यकर्ता की अनदेखी न हो। धनखड़ ने उम्मीद जताई कि इस बार जिलों में पार्टी की जो टीम गठित की जाएंगी, वे कई मायनों में कुछ अलग ही नजर आएंगी।

error: Content is protected !!