अनिल खत्री की असमर्थता के चलते संगठन ने तुरंत प्रभाव से बदला गोहाना जिला इकाई का सोशल मीडिया प्रभारी

मंगलवार 8 अप्रैल 2025,सोनीपत/गोहाना : गत रविवार श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की गोहाना जिला इकाई की एक अहम बैठक संघ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्दु बंसल की अध्यक्षता में गोहाना के एक स्थानीय होटल में आयोजित हुई थी जिस में प्रदेश महासचिव राजेश आहूजा के साथ – साथ प्रदेश पदाधिकारी भी शामिल हुए थे।

इस बैठक में गोहाना जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का नाम गोहाना इकाई के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अनिल जिंदल द्वारा कार्यकारिणी गठित करने के बाद बैठक में प्रस्तुत किया गया था।

इस कार्यकारिणी में सभी पत्रकारों की उन की अपनी व उपस्थित सभी पत्रकारों की आम सहमति से कुल 13 पदाधिकारी लिए गए थे जिस बारे कल संगठन द्वारा एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई थी। जो विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी।
लेकिन आज श्रमजीवी पत्रकार संघ की गोहाना इकाई ने तुरंत प्रभाव से अपना सोशल मीडिया प्रभारी बदल दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार इस के पीछे का कारण कल हुई नियुक्ति में सोशल मीडिया प्रभारी पद पर नवनियुक्त अनिल खत्री ने अपने पद पर बने रहने की असमर्थता जताई है। जबकि अनिल खत्री पहले श्रमजीवी पत्रकार संघ की गोहाना इकाई के जिला अध्यक्ष अनिल जिंदल को संघ में शामिल होने की अपनी सहमति दे चुके थे। अनिल खत्री रविवार को किसी कारणवश बैठक में भी शामिल नही हुए थे और इस दौरान कई बार मांगे जाने पर न ही उन्होंने अपने कागजात (प्रेस आईडी व आधार कार्ड) संगठन को नहीं दिए और न ही अपना सदस्यता फार्म भरा।

अनिल खत्री की इस असमर्थता को देखते हुए उन के स्थान पर गोहाना इकाई के पदाधिकारियों की सहमति से श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्दु बंसल ने गोहाना के वरिष्ठ पत्रकार व श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की गोहाना जिला इकाई के सदस्य देवेंद्र को तुरन्त प्रभाव से गोहाना जिला इकाई का सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। देवेंद्र ने अपनी इस नियुक्ति के लिये श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्दु बंसल व गोहाना के जिला अध्यक्ष अनिल जिंदल व समस्त प्रदेश कार्यकारिणी व गोहाना जिले के सभी पदाधिकारियों का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *