चंडीगढ़। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा व महासचिव सतीश सेठी और हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के प्रधान सीएन भारती व महासचिव मास्टर जगरोशन ने रविवार को बर्खास्त पीटीआई के करनाल में होने वाले प्रर्दशन का पुरजोर समर्थन करने का ऐलान किया। उन्होंने सरकार से बातचीत न करने की हठधर्मिता को छोड़कर बातचीत के द्वारा बर्खास्त पीटीआई की सेवा बहाल करने के सभी विकल्पों पर गंभीरता से गौर करने की मांग की। देशाध्यक्ष सुभाष लांबा ने 23 अगस्त को पीटीआई चयन के लिए आयोजित परीक्षा में लीक हुए पेपर मामले की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराने और परीक्षा रद्द करने की मांग की। उन्होंने पिपली में निहत्थे किसानों पर हुए लाठीचार्ज की घोर निन्दा की और कहा कि इसका खामियाजा सरकार को अवश्य भुगतना पड़ेगा। Post navigation बर्खास्त पीटीआई करनाल में परिवार सहित करेगें प्रर्दशन गुणी कार्यकर्ताओं को मिलेगा जिलों की टीम में हिस्सा