मोबाईल फोन की दुकान से मोबाईल फोन व नगदी चोरी करने की वारदात को अन्जाम देने वाले शातिर आरोपी को अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू।. ✍️ आरोपी द्वारा दुकान से चोरी किए गए मोबाईल फोनों में से 06 मोबाईल फोन पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से किए गए बरामद। दिनांक 24.08.2020 को थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम में नगेन्द्र यादव पुत्र महाबीर सिंह यादव निवासी गांव बारोटा , तहसील व जिला नूंह हाल निवासी मकान न. 204 रामा कालोनी , नूरपुर झाडसा थाना बादशाहपुर गुरुग्राम ने हाजिर आकर एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इसने कादरपुर मोड, बादशाहपुर पर रामा कम्युनिकेशन के नाम से मोबाईल की दुकान कर रखी है। दिनांक 22.8.2020 को समय करीब 9.30 AM पर इसने अपनी दुकान खोली , दुकान खोलकर यह नए मोबाईलो से भरा बैग रखकर, पडोस की दुकान पर किसी काम से चला गया था, करीब 5 मिनट पश्चात ही जब इसने वापस आकर देखा तो इसके मोबाइल से भरा बैग वहां पर नही मिला, जिसे कोई नामपता नामालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। इसके उस बैग में करीब 12 मोबाइल फोन व 20000 रुपये नगद थे। चोरी हुए मोबाईल फोनों में से 6 मोबाइल फोन टच स्क्रिन के और 6 मोबाइल फोन की-पैड वाले थे जिनमें एक मोबाइल OPPO A5S COLOUR BLACK जिसका IMEI Number 869663042851670 और एक मोबाइल LAVA Z10 COLOUR GOLD जिसका IMEI Number 911558100583876 एक अन्य मोबिल LAVA A79 Colour Grey जिसका IMEI Number 911512002640331 था जो अन्य मोबाइलों का रिकार्ड यह चैक करके दे देगा। कृपया करके इस चोरी की घटना पर उचित कानूनी कार्यवाही की जाए। इस शिकायत पर थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम में कानून की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। इस अभियोग में उप-निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से व अपनी समझबुझ से उक्त अभियोग में मोबाईल फोन व नगदी चोरी करने की वारदात को अन्जाम देने वाले शातिर आरोपी को कल दिनांक 11.09.2020 को सैक्टर-39, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान बबलू नदाप पुत्र चन्दी नदाप निवासी गाँव चांशेर, थाना रामगढ, जिला साहेबगन्ज, झारखण्ड के रुप में हुई। आरोपी को उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी को आज दिनांक 12.09.2020 को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके 01 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में उपरोक्त अभियोग में मोबाईल फोन चोरी करने की वारदात को अन्जाम देना स्वीकार किया है। आरोपी द्वारा उपरोक्त अभियोग में चोरी किए गए मोबाईल फोनों में से 06 मोबाईल फोन पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जा से बरामद किए है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से अन्य साथी आरोपियों, अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूछताछ के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation अवैध गाँजा पत्ती रखने/बेचने वाली महिला आरोपी को किया काबू कॉविड 19 अपडेट… शनिवार को एक बार फिर से 300 के पार