शनिवार को नए 326 केस दर्ज और दो लोगों की हुई मौत. पटौदी देहात में रविवार से शनिवार के बीच 140 केस दर्ज. गुरुग्राम में कोविड-19 से मृतकों की संख्या पहुंची 145 तक फतह सिंह उजालागुरुग्राम/पटौदी । कोरोना कोविड-19 के प्रचंड रूप को देखते हुए लाॅक डाउन के बाद, अब अनलॉक के दौरान दक्षिणी दिल्ली के साथ लगते जिला गुरुग्राम में कोरोना कोविड-19 ने भी अपना प्रचंड रूप दिखाना आरंभ किया हुआ है। शनिवार को एक बार फिर से जिला गुरुग्राम में रिकॉर्ड तोड़ 326 नए के दर्ज किए गए हैं । वही बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के कारण दो लोगों की मौत भी हो गई । इस प्रकार जिला गुरुग्राम में कोविड-19 के कारण मृतकों की संख्या 145 तक पहुंच गई है वही सिटी से बाहर देहात कहलाने वाले पटौदी ब्लॉक में बीते रविवार से शनिवार तक कुल 140 नए केस दर्ज किए गए हैं । यह सब जानकारी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में भी दी गई है । गुरुग्राम सिटी से बाहर देहात कहलाने वाला पटौदी ब्लॉक, फरुखनगर ब्लॉक और सोहना ब्लॉक भी कोविड-19 से बुरी तरह जकड़ा हुआ दिखाई दे रहा है । यह बात स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलिटिन से साफ हो जाती है । पटौदी देहात कहलाने वाले पटौदी ब्लॉक में कोविड-19 के शनिवार को 22 नए केस दर्ज किए गए, फरुखनगर में यह संख्या सात और सोना ब्लॉक में 18 दर्ज की गई है । इससे पहले शुक्रवार को पटौदी ब्लॉक में 21, गुरुवार को 33, बुधवार को 26, मंगलवार को 25 और सोमवार को यह संख्या 13 दर्ज की गई थी । इस प्रकार जारी सप्ताह में 140 नए के पटौदी ब्लॉक में दर्ज किए जा चुके हैं। फरुखनगर ब्लॉक में यह संख्या 19 और सोहना ब्लॉक में यह संख्या 81 स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बनती है । अब सीधी बात करते हैं जिला गुरुग्राम की , शनिवार को रिकॉर्ड तोड़ 326 नए केस दर्ज किए गए। वही गुरुवार को भी 309 और इससे पहले बीते रविवार को 306 कोविड-19 के पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक जिला गुरुग्राम में शनिवार को 2168 कोविड-19 के एक्टिव केस बताए गए हैं । अभी तक जिला गुरुग्राम में कुल 14910 कोविड-19 पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं और इनमें से 12597 संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जाने वालों में शामिल हैं । देहात में अभी तक के पॉजिटिव केस दर्ज किए जाने की बात की जाए तो जब से कोविड-19 पांव पसारे हैं तब से 12 सितंबर शनिवार तक पटौदी ब्लॉक में 1332 केस, फरुखनगर ब्लॉक में 256 और सोहना ब्लॉक में 916 केस दर्ज किए जा चुके हैं । इधर मौसम में भी बदलाव आने लगा है और करोना कोविड-19 केस की बढ़ती संख्या के साथ साथ डेंगू और मलेरिया के पांव पसारने की भी आशंका बलवती होती जा रही है । ऐसे में एकमात्र रास्ता यही है कि आम जनमानस स्वास्थ्य विभाग और सरकार के द्वारा जारी कोविड-19 से बचाव के दिशानिर्देशों का सख्ती के साथ स्वेच्छा से पालन करें । इससे बेहतर और सस्ता उपाय और कोई भी नहीं हो सकता है । Post navigation गिरता भूजल स्तर- मेवात कैनाल पानी की समस्या का स्थाई समाधान: एमएलए जरावता किसानों पर लाठी चार्ज की हो सीबीआई जांच: सुनील