अपराध शाखा DLF Ph-IV, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अवैध गाँजा पत्ती रखने/बेचने वाली 01 महिला आरोपी को किया काबू।

✍? आरोपी महिला के कब्जा से कुल 950 ग्राम गाँजा पत्ती पुलिस टीम द्वारा की गई बरामद।

दिनाँक 11.09.2020 को अपराध शाखा DLF Ph-IV, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से व अपनी समझबूझ से अवैध रूप से अपने कब्जा में गाँजापत्ती रखने/बेचने वाली 01 महिला आरोपी को उद्योग विहार फेस-IV, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की है। महिला आरोपी की पहचान मीरा देवी उर्फ शीला पत्नी संजीव निवासी मारुति गेट नंबर-2, सतगुरु एन्क्लेव, गुरुग्राम के रूप में हुई।

पुलिस टीम द्वारा उक्त महिला आरोपी के कब्ज़ा से अवैध गांजा पत्ती बरामद किए जाने पर आरोपी महिला के विरूद्ध NDPS Act. की उचित धाराओं के तहत थाना उद्योग विहार, गुरुग्राम में अभियोग अंकित करके महिला आरोपी को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

उक्त आरोपी महिला के कब्जा से कुल 950 ग्राम गाँजा पत्ती पुलिस टीम द्वारा बरामद की गई है।

महिला आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनके कब्जा से बरामद हुई गाँजा पत्ती इसने अपने एक अन्य साथी आरोपी से खरीदी थी और इस गाँजा पत्ती को यह गाँजा का नशा करने वाले लोगों को पुड़िया बनाकर बेचती है।

आरोपी महिला को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसन्धानाधीन है।

error: Content is protected !!